15, 19, 26 और 29 अप्रैल 2021 को हुए पंचायत चुनाव में लगभग 13 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. उनमें से कई मुख्य राजनीतिक दलों द्वारा ‘नामांकित’ या समर्थित थे, लेकिन पंचायत चुनाव पार्टी के प्रतीकों पर नहीं हुए थे.826 केंद्रों पर रविवार को मतगणना शुरू होने से पहले 3.19 लाख से अधिक उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. ऊ0प्र0 के 75 जिला अध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष और 826 ब्लाक प्रमुख का चुनाव हुआ ।कुल 3050 निर्वाचित 3050 पंचायत सदस्य
अपने समाज से कहाँ कहाँ और कितने उम्मीदवार थे, कितने जीते ,कितने हारे , किसे कितना मत मिला इस सबका विश्लेषण होना चाहिए ।
कहाँ, किसे, किससे क्या सहयोग या असहयोग मिला ,क्या होना चाहिए था जो नहीं हुआ – यह सब विश्लेषण करना जरूरी है ।
यूपी पंचायत चुनाव में चौरसिया समाज के सितारे अनेक प्रतिभाओं ने लहराया परचम (निम्न दिये विवरण श्री आशीष चौरसिया 09935668045 ,अधिवक्ता ,प्रयागराज द्वारा साझा किया गया ।)
ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत प्रधान, बीडीसी पद पर विजयी रहे सभी चौरसिया बन्धुओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं ,!
👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌
उत्तर प्रदेश में पिछले महीने चार चरणों में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार सुबह शुरू हुई और रात साढ़े आठ बजे तक विभिन्न पदों के लिए 1,64,680 उम्मीदवारों को निर्वाचित घोषित कर दिया गया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को जारी बयान के अनुसार रात साढ़े आठ बजे तक प्रदेश के सभी जिलों से मिली सूचना के अनुसार ग्राम पंचायत सदस्य पद के 1,12,358 उम्मीदवार, ग्राम पंचायत प्रधान के पद पर 16,510 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर 35,812 उम्मीदवार निर्वाचित घोषित कर दिये गये।
इस बार उम्मीदों पर काबिज रहकर पंचायत चुनाव में चौरसिया समाज के अनेक उम्मीदवारों ने जीत प्राप्त करने में सफल रहे। हमतक जो जानकारी पहुंची है, उसके मुताबिक निम्न चौरसिया उम्मीदवार चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं :-
क्रम सं . नाम स्थान पद
- श्री रामविश्वास चौरसिया, देईडीहा (प्रधानपद)
2.शैलेश चौरसिया, जिगनी, देवरिया ( प्रधानपद)
3.रवि चौरसिया, भगवानपुर, कुशीनगर ( प्रधानपद )
4.चंद्रकेश्वर चौरसिया, जमसाड़ियां,तमकुहीराज ( प्रधानपद ) - रूदल चौरसिया, सेमरा, खलीलाबाद ( प्रधानपद )
6.विनोद चौरसिया, कटघरही,कुशीनगर ( प्रधानपद)
7.मास्टर सुरेश चौरसिया ( पंचायत सदस्य ) - रामभरोसे चौरसिया, मझगांव रुपई, भटनी ( प्रधानपद)
9.राजाराम चौरसिया, भरवलिया, संतकबीरनगर ( प्रधानपद) - अभिषेक चौरसिया, बजराटार, महुअवा ( प्रधानपद)
- कृष्णा चौरसिया, वार्ड 8, बसपा समर्थित (प्रधानपद)
- विनोद कु.चौरसिया, करहना, तीसरी बार निर्वाचित ( प्रधानपद)
- शिवशंकर चौरसिया, कटाई ( प्रधानपद)
- इंद्रजीत चौरसिया, पखुआपार( प्रधानपद)
- रामगोपाल चौरसिया, मिठवल (प्रधानपद )
16.रामपत चौरसिया, गाई वसंतपुर ( प्रधानपद ) - सदानंद चौरसिया, गड्सरपार ( प्रधानपद )
- मल्लू चौरसिया, मजिगावां, ( प्रधानपद)
- संजय चौरसिया, ग्राम नाथापट्टी, बरइठा, खड़ही ( प्रधानपद )
- राकेश चौरसिया, समोगर, धरनिया, देवरिया ( प्रधानपद )
- जगत चौरसिया (बीडीसी) निर्वाचित
- रामचंद्र चौरसिया, सिद्धार्थनगर, मिठवल ( पंचायत सदस्य )
- चम्पा चौरसिया,पत्नी – अलगू चौरसिया, सलेमगढ़, सेवरही ( प्रधानपद )
- संतोष चौरसिया, हल्लागढ़, पूर्व बनारा ( प्रधानपद)
- हनुमान सहाय चौरसिया, बाहिलपार (प्रधानपद )
- राजेश चौरसिया उर्फ लल्लू, सुल्तानपुर, वार्ड नं. 38. ( पंचायत सदस्य )
- अनंतराम चौरसिया, भगवानपुर ( प्रधानपद)
- मनीष चौरसिया, कठघरहिं ( बीडीसी )
- राम सुरेश चौरसिया, वार्ड नं 18 ( प्रधानपद )
- देवमती पत्नी रामजी चौरसिया, करमपुर, परवाभार, ढखैया ( प्रधानपद )
- शेषराम चौरसिया, गदखाऊआ, सिद्धार्थनगर ( प्रधानपद )
- राजेश चौरसिया, मानपुर, ब्लॉक बढ़नी ( प्रधानपद )
- बुद्धिराम चौरसिया, महादेव नानकार, जोगिया ( प्रधानपद )
- अभिषेक चौरसिया, ब्लॉक तरुकुलवां ( प्रधानपद )
- राधेश्याम चौरसिया, 339 वोटों से जीते
36 . संगम चौरसिया, महदेईया, महराजगंज ( प्रधानपद) - इंद्रावती चौरसिया, जखनी, बस्ती ( प्रधानपद )
- श्रीमती बिमला देवी पत्नी कृष्णा चौरसिया, कलान ( प्रधानपद )
- रामजी चौरसिया, करमपुर, परवरभार, सुल्तानपुर ( प्रधानपद )
- संजय चौरसिया, ग्रामपंचायत रखवा ( प्रधानपद )
41.सुनील चौरसिया, मथुरानगर, आनंदनगर, महराजगंज (प्रधानपद)।
हमारे पास आई सूची यही है। संभव है, अन्य और भी चुनावी विजेता रहे हैं। अगर अन्य जानकारी हो तो हमारे वाट्सएप नं . 9810791027 पर दे सकते हैं। कोई त्रुटि रह गई हो तो सुधार संभव है।
इन सभी विजेताओं को चुनावी फतह करने पर असीम शुभकामनाएं एवं चौरसिया समाज का नाम रोशन करने लिए धन्यवाद !
- सुरेश चौरसिया – 9810791027.
पार्ट : 2 भाग
यूपी पंचायत चुनाव 2021 में चौरसिया समाज का प्रतिभाग रहा अच्छा, कई सितारे चमके, बधाई हो बधाई !
👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌
यूपी पंचायत चुनाव में चौरसिया समाज से प्रतिभाग करनेवाले प्रत्याशियों ने अपना दमखम दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। इससे बड़ी उम्मीद जागी है कि चौरसिया समाज पूरी मेहनत के साथ हर राज्यों में चुनावी प्रतिभाग करे तो बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद के साथ समाज को आगे ले जाने का सुअवसर प्राप्त हो सकता है। कल मैंने 41 विजेताओं की सूची आपके सामने रखा था, आज उसे आगे बढ़ा रहे हैं …। तीसरी सूची कल जारी करेंगे। तबतक प्रतीक्षा करें …
क्रम सं. नाम स्थान विजय पद
- श्रीमति लक्ष्मी चौरसिया, पत्नी पवन चौरसिया, अमरोहा, भेजा, इलाहाबाद, बीडीसी पद
- रचना चौरसिया, जिन्दासपुर, हसनगंज उन्नाव, प्रधान पद
- राजू चौरसिया बराई खेरा, प्रधानपद
- बबलू चौरसिया, सोरहा, प्रधानपद
- सुनील चौरसिया, घनश्यामपुर, प्रधानपद
- रामफूल पत्नी श्यामकाली चौरसिया, सैदपुर, अयोध्या, प्रधानपद
- श्रीमती लीलावती चौरसिया, गयासुद्दीन, अयोध्या, प्रधानपद
- संतराम चौरसिया, भिऔलिया, दुबौलिया, बस्ती, प्रधानपद
- रमेश चौरसिया, लोडी, उतरवान, रायबरेली, प्रधान
- छोटेलाल चौरसिया, जमुआ, अयोध्या, प्रधानपद
- वंदना चौरसिया, पत्नी रामप्रसाद चौरसिया, मंगुरा प्रधानपद
- दिलीप रामचंद्र चौरसिया, जिलापंचायत सदस्य पद
- मोतीलाल चौरसिया, शेषपुर, जौनपुर, प्रधानपद
- कृष्ण चौरसिया बाबा, चिलौन्दा, प्रधानपद
- विजय चौरसिया, हरदोईया, प्रधानपद
- श्रीमती कृष्णा देवी, पत्नी घनश्याम चौरसिया, अमेठी वार्ड 8, जिला पंचायत सदस्य
- उर्मिला चौरसिया नरवा बलिया, प्रधानपद
- मोहिनी देवी चौरसिया, पुत्रवधू ओंमकार नाथ चौरसिया, बहराईच, जिला पंचायत सदस्य
61 . परमात्मा चौरसिया, दृखा, प्रधानपद - रूबी चौरसिया, पत्नी चंदन चौरसिया, उचितपुर, पुरैनी, प्रधानपद
- रामफेरण चौरसिया, गोपालपुर, श्रावस्ती, प्रधानपद
- अभिजीत चौरसिया, मठवा वार्ड, नारायणपुर कोठी, बीडीसी पद
- आशुतोष चौरसिया उर्फ सोनू, माल, प्रधानपद
- राजन चौरसिया, जमुआ, अयोध्या, प्रधानपद
- सुनीता चौरसिया, गाई वसंतपुर, संतकबीरनगर, प्रधानपद
- राधेश्वरी देवी, गौड़रिया, बीडीसी प्रत्याशी
- जयप्रकाश चौरसिया, गौड़रिया, प्रधानपद
- योगेश चौरसिया उर्फ बबलू, जहहौली, प्रधानपद
- राजकिशोर चौरसिया, पहाड़पुर, प्रधानपद
- गीता चौरसिया अयोध्या, प्रधानपद, दूसरी बार
- विट्टन चौरसिया, अयोध्या, प्रधानपद
- राममूर्ति चौरसिया, मठारामपुर, प्रधानपद
- छेदी चौरसिया, जासरपुर, प्रधानपद
यह दूसरी सूची है। और भी लिस्ट मेरे पास आई है, जिसे तीसरे भाग में प्रकाशित करेंगे।
मित्रों, यूपी पंचायत चुनाव में और अनेक प्रत्याशी खड़े हुए थे, लेकिन काफी कम अंतरों से विजय प्राप्त करने से वंचित रह गए। उन्हें हिम्मत हारने या मायूस होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने फाईट किया, यही बड़ी उपलब्धि है। वे आगे की तैयारी जारी रखें। जो चुनाव में खड़े हुए हैं, उन्हें सीखने का भी बड़ा मौका मिला है। साथ ही पूरे देश में संदेश गया है कि हम भी अब पीछे नहीं रहनेवाले। अन्य राज्यों के लोग प्रेरणा लेंगे, हमें उम्मीद है।
*सुरेश चौरसिया, पत्रकार -9810791027
1.मठारामपुर -सुलतानपुर से राममूर्ति चौरसिया जी प्रधान पद पर चुने
2.जासरपुर-सुलतानपुर से छेदी चौरसिया जी प्रधान पद पर चुने
पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री घनश्याम चौरसिया जी-अमेठी से पुनः जिला पंचायत सदस्य चुने
4.खलीलाबाद सेमरा से रूदल चौरसिया प्रधान निर्वाचित
5.जिला पंचायत चुनाव संत कबीर नगर।वार्ड नं. 8 से कृष्णा चौरसिया जी जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित।
6.जिला पंचायत चुनाव संत कबीर नगर,वार्ड नं. 18 से राम सुरेश चौरसिया जी, जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित।
7.भगवान पुर (कुड़वार) श्री अनन्त राम चौरसिया का प्रधान पद पर चुने
8.सरपतहा(पी पी कमैचा) से श्री अच्छे लाल चौरसिया का प्रधान पद पर चुने
9.ग्राम सभा अमृत पाली के नये प्रधान संतोष चौरसिया जी को जीत
10.ग्राम पंचायत गदाखउवा सिद्धार्थ नगर से ग्राम प्रधान पद के लिए श्री शेष राम चौरसिया
11.निर्वाचित ग्राम प्रधान समोगर धरनिया जनपद देवरिया श्री राकेश कुमार चौरसिया जी
12.ग्राम पंचायत महदेवा नानकार ब्लाक जोगिया से ग्राम प्रधान के पद के लिए श्री बुद्धि राम चौरसिया विजयी
13.तरुकुलवॉ ब्लाक की सबसे बड़ी जीत देने के लिए महुअवाँ बजराटार की जनता को कोटी कोटी प्रणाम।
अभिषेक चौरसिया 725 मतो से विजयी
14.ग्राम पंचायत मानपुर ब्लाक बढ़नी से ग्राम प्रधान पद के लिए श्री राजेश चौरसिया विजयी हुए