TWITTER क्या है ?
TWITTER एक SOCIAL NETWORK WEBSITE है जो FACE BOOK की तरह ही जुड़े हुए लोगों से परस्पर संपर्क कर उनके द्वारा दिये गए विचारों के बारे में अपना भी विचार / प्रतिक्रिया अधिकतम 140 शब्दों में ही प्रकट कर समर्थन, विरोध या नई दिशा दे सकते हैं ।
TWITTER पर विचार को Post और इसको share करने को TWEET करना कहते हैं ।
ध्यान दीजिये , TWITTER पर अकाउंट होना और TWEET करना आपके लिए एक स्टेटस सिम्बल हो सकता है ।हमारी सलाह है कि FB के साथ आपका TWEETER पर अकाउंट होना चाहिए और आप अन्य प्रभावशाली व्यक्तित्व के विचार को अक्सर TWEET किया करें । आप उनके विचारों को प्रभावित कर सकते हैं ।
TWITTER कैसे USE करें ?
TWITTER को आप अपने लैपटॉप में इस शब्द को लिख कर खोल सकते हैं या यदि आपके पास android के स्मार्ट फोन है तो Play store से TWITTER App down load कर सकते हैं
TWITTER की विशेषता है कि इसमें अन्य लोगों के विचार को अपने अकाउंट बनाए वगैर बिना भी पढ़ सकते हैं लेकिन अपने विचार को Tweet/share करने के लिए अपना TWITTER ACCOUNT होना जरूरी होता है ।
हमारी सलाह है कि आप भी अपना TWITTER Account अवश्य बनाएँ ।इसमें अन्य तरह कि account बनाने की तरह 5 मिनट समय लगते हैं।बस आपको अपना एक mail id/Phone Number होना चाहिए ।
TWITTER से संबन्धित कुछ जानकारी –
1.TWITTER USER NAME (@)-
आप जब TWITTER पर अकाउंट बनाएँगे तो आपके नाम (USER NAME) के आगे @ चिन्ह अपने आप लग जाता है।और यह @ हर USER NAME के आगे लगा होता है ।
2. TWEET –
किसी के या आपके द्वारा दिये गए विचार को TWEET कहते हैं ।इसकी शब्द सीमा 140 होता है,इसलिए आपको अपने विचार को व्यक्त करने के लिए बहुत सोंच समझ कर , कम से कम शब्द में देना आपकी विशेषता होगी ।
3.FOLLOWERS and FOLLOWING–
TWITTER पर हर USER के Profile पर एक FOLLOW बटन दिखेगा जिसे क्लिक करने पर उस USER के हर TWEET की जानकारी आपको (जो follower है ) मिलता रहेगा । आप उस USER के Follower हुए ।
अब आपकी Profile को जो भी Follow करेगा वह आपका Follower होगा और आप उसको Following कर रहे हैं।
4. RETWEETS-
जिस तरह से आप Face Book पर कुछ share करते हैं वैसे ही किसी का TWEET यदि आपको पसंद आता है और आप चाहते हैं कि आपसे जुड़े (Follower ) भी लोग देखें तो आप उसे RETWEET कर सकते हैं जिससे वह आपके साथ (यानि आपके TIMELINE ) पर दिखेगा और यह आपके follower तक पहुँच जाएगा ।
5.HASH TAG (#)-
TWITTER पर आप जो TWEET करते हैं उसको post कहते हैं और इस post के लिए एक जैसा HASH TAG (#) लगाते हैं ,वे सब एक जैसा ग्रुप की तरह काम करते हैं ,और उस विषय पर इसमें शामिल हो सकते हैं।साथ ही इसी HASH TAG को use कर कोई भी इस ग्रुप में शामिल हो सकता है ।