विवाह योग्य संतान के लिए योग्य जीवन साथी के लिए
REGISTRATION FORM ( नि:शुल्क )

[ultimatemember form_id=”10730″]

विवाह –

आप अपने संतान के विवाह के लिए परेशान हैं  जिसके समाधान के  लिए अक्सर आप और अन्य बंधु अपने रिश्तेदार के रेफ़्रेन्स से ही योग्य जीवन साथी की तलाश कर रहे हैं ।

अच्छी बात है।

लेकिन व्यावहारिक होकर समझें कि आजकल किसके पास इतना समय है कि आपके संतान के लिए वह दौड़ भाग करे । बाँकी आप खुद समझदार हैं । 

लेकिन अब सबकूछ digital हो जाने के कारण अब सब कुछ परिवर्तित हो गया।  अब शिक्षा , मोबाइल , नेट आदि के कारण बेटे बेटी में भेदभाव ख़त्म हो गया है। अब दूरी भी कोई सीमा नहीं रही ।

इसलिए विवाह के लिए  बिना किसी दूरी, उपजाति या आर्थिक विषमता को ध्यान दिए वग़ैर किया जा रहा है जो समाज के समुचित , बहुमुखी विकास के लिए शुभ लक्षण है।

पूर्वजों के अनुसार – 

ऐसा हमारे शास्त्रों में वर्णित है कि आने वाली पीढ़ी के विकास के लिए समान गोत्र में विवाह सम्बंध बिल्कुल नहीं होना चाहिए । इसलिए आपका भी प्रयास होना चाहिए कि आज और भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपने द्वारा आस पास ही विवाह करने के मजबूरी तथा सीमाओं से मुक्त होईए । 

 

आपके आस -पास या विश्व में अनगिनत उपजाति व उपनाम के कारण अपरिचित स्वजाति को आपका एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल माध्यम  के द्वारा यहाँ एकत्रित कर सभी व्यवसाय के बंधुओं के प्रत्येक उद्देश्य की प्राप्ति में कुछ सहयोग करने के साथ विवाह योग्य युवाओं के लिए योग्य जीवन साथी के लिए अपना विवरण दें और ढूंढें । 

 

अब विवाह के लिए वर ,वधु के चुनाव के लिए WhatsApp और नेट कई ऑनलाइन वैवाहिक वेबसाइटें है जिसपर सब अपनी क्षमता, ज़रूरत के अनुसार विभिन्न माध्यम को उपयोग करते रहे हैं ।

 

ऐसी ही तथा अन्य  आवश्यकता को समझते हुए आपका chaurasiaworldtoday  इस दिशा में आपको सहयोग कर रहा है। अपने संतान का विवरण यहाँ इसी पेज पर दिए गए फॉर्म  या निम्न लिंक को भी क्लिक https://bit.ly/3GLFO0g कर , भर ,रजिस्टर करें।

 

 

किसी भी प्रकार का दिक्कत हो तो बेहिचक 09555166382  ( जो वॉट्सएप्प नम्बर भी है ) कॉल करें या मैसेज करें ।

 

सिर्फ़ वर ,वधू ढूँढिये ही नहीं , अपने संतान का भी विवरण डालिए।

यहाँ वर ढूँढने के लिए क्लिक https://bit.ly/3IbKfis करें

और वधू के लिए इसे https://bit.ly/36eDf7k क्लिक करें ।[

List 

पहुँच –

आपको जानकर गर्व होगा कि इस वेब्सायट को आपके बग़ल,आस पास गाँव ही नहीं बल्कि विश्व के सभी स्वजाती के द्वारा बिना किसी भेद भाव के विज़िट कर देखा जा रहा है। आपके इस वेबसाइटें में प्रत्येक व्यक्ति – बच्चा, जवान ,बूढ़ा – किसी भी व्यवसाय,स्तर का, कहीं भी हो, सभी के लिए, कुछ न कुछ ही नहीं , सब कुछ है। 

 

यह आपकी ईमानदारी , क्षमता , क़ाबिलियत, व्यवहार पर निर्भर करता है कि इस वेबसाइट से कितना लाभ ले सकते हैं।

अब  Chaurasiaworldtoday.com  सिर्फ़ विवाह में ही सहयोग नहीं कर रहा बल्कि हर गाँव , क़स्बा, शहर, विदेश के प्रत्येक वर्ग, व्यवसाय, नौकरी के बंधु को रचनात्मक तरीक़े जोड़ते हुए आपके इतिहास, पूर्वज के योगदान को भी आपके सामने लाकर भविष्य के युवा पीढ़ी को कई तरीक़े से आत्म सम्मान की भावना ला रहा है । 

हमारे इस प्रयास में आपको यथा सम्भव योगदान देना चाहिए । 

अपने आस पास ,अपने परिचित के पास जहां  भी विवाह योग्य  संतान हैं उन्हें यह लिंक भेज कर उनका शुभचिंतक बनें । 

बगल में दिए गए फ़ॉर्म को पूरा भरकर SUBMIT करें । 

 

इसके  बाबजुद  कोई दिक्कत हो  तो  बेहिचक तुरंत  मेरे  व्हाटसएप  नंबर 09555166382 पर संपर्क करें । 

अभी जब तक हमसे संभव हो पा  रहा है यह निशुल्क – 6 महीने तक  – रखा गया है। ऐसा पाया गया है कि अधिकतर बन्धु बिभिन्न् वैवाहिक वेबसाइट पर Rs 5/10,000 हजार खर्च कर देते हैं, इसलिये किसी को अपने इस साइट ( यदि 6 महीने में विवाह तय नहीं हो जाता है तो आगे renew करने के लिए सिर्फ Rs 2000/- रहेगा ( जब तक की विवाह हो न जाए ) –  इतना इंवेस्ट करने में संकोच नहीं करना चहिये।

यहाँ यह आपको अवगत कराना जरूरी है कि  आपको जानकार आश्चर्य होगा कि भारत के विभिन्न  वैवाहिक वेबसाईट पर स्वजाति युवक और युवतियों के लगभग  5000 बयोडेटा हैं ,और वे वहाँ 3 महीने के लिए न्यूनतम Rs  5000/-  के साथ अन्य मेरिज ब्युरो /ब्रोकर को हजारों रुपये खर्च करते हैं । 

यह आपका अपना एक मात्र स्थानीय / अंतर्राष्ट्रीय वेबसाइट है जिसमें आपको  अपने ही समाज के सभी वर्ग ,स्तर , व्यवसाय के जीवन साथी मिलेंगे। 

विवाह के लिए आवश्यक सामग्री और सेवा की आपूर्ति

विवाह के संबंध निश्चित हो जाने के बाद अनगिनत तैयारियां की जाती हैं – जैसे ज्योतिष , कर्म कंडी पण्डितजी ,  पोशाक, टेंट, रिज़ॉर्ट , बैंड -बाजे , फोटोग्राफी आदि आदि । फर्निचर ,इलेक्ट्रॉनिक समान आदि खरीदना पड़ता है ।

 आपको पता है कि विवाह से संबंधित अनगिनत सेवाओं को  आप अपने समाज के बंधुओं से ले सकते हैं !

आपको इस वेबसाईट मे सभी सेवा देने वाले अपने बंधु मिल जाएंगे। उनसे आप संपर्क करें , उचित समान ,उचित दर पर मिलगा और संपर्क बढ़ेगा तथा उनका व्यवसाय भी । 

सोचिए ,करिए । 

1.ज्योतिष  – आपके समाज में कई विद्वान ज्योतिष हैं । आप विवाह के लिए अपने संतान का जन्म टिप्पण जरूर बनवाते हैं ,जिसके लिए आप कहीं न कहीं जरूर जाते और खर्च करते हैं,एक बार अपने के पास से भी सेवा लीजिए । 

2. पुजारी

3. फोटोग्राफर 

4. होटल 

5. धर्मशाला

6. टेंट 

7. केटरिंग 

8. फर्निचर दुकान 

9. इलेक्ट्रॉनिक दुकान 

10. कपड़े और पोशाक 

11. रिज़ॉर्ट 

12. प्रिंटिंग प्रेस 

13. विवाह को कोर्ट में register करवाने के लिए अधिवक्ता 

यदि आप उपर्युक्त किसी भी category में हैं और आपका विवरण “चौरसिया वर्ल्ड टूडै डॉट कॉम” में नहीं है तो जुड़ें और हमें बताएं।। आपका संपर्क तथा व्यवसाय दोनों बढ़ेगा । धन्यवाद 

 

BRIDESAGE(Yrs0शहर /जिला/राज्य व्यवसाय/विवरण REFERENCE/POSTED ONCHAURASIAWORLDTODAY.COM.COM में इनका link
DR.PRAKHAR CHAURASIA31FARRUKHABADDOCTOR/NURSING HOMESELF/11Dec25
CHAYTANYA KUMAR31PRAYAGRAJDATA SCIENTIST,USASELF/11Dec25
BRIDESEDUCATIONAGEशहर /जिला/राज्य व्यवसाय/विवरण Referencne/DATECHAURASIAWORLDTODAY.COM.COM में इनका link
Dr.DEEPIKA KARMBBS,MD29PATNADOCTORBharat Matrimony
DEEPTI CHAURASIYABENOIDA"
RIMPA MANDALPhDBANKURA,WB
ANANYA CHAURASIABTECH27LUCKNOWSERVICEBM/171225
BHAVYA MODIB.ARCH26DELHIEXECUTIVEBM/171225
CHHOTI KUMARIPHD26MADHUBANISTUDYINGBM/171225
KAJALBA27KUSHINAGARBM/171225
KRITIPhD28LUCKNOWPROFESSORBM/171225
NEELIMA CHOURASIYAMBA26JABALPURSERVICE
NIDHI CHAURASIABAMS27GORAKHPURBM/171225
REKHA SHARMABA26GORAKHPURBM/171225
RISHIKA KIRTIBPHARMA26CHANDIGARHSERVICEBM/171225
SHRUTI CHOURASIAMBA29BHOPALSERVICEBM/171225
SONALI DUTTABED28BANKURA,WBSERVICEBM/171225
SUSHMITA RAKSHITBTECH27DURGAPUR/BANGALORESERVICEBM/171225
YASHITABTECH29PUNESERVICEBM/171225