🤝हर तीसरे घर में कोई न कोई छात्र है,और हर वर्ष उनके पुस्तके अनुपयोगी हो जाती है तथा उन्हें नए पुस्तकें चाहिए।
🙋♂️आपलोग यदि यह करें कि प्रत्येक शहर/गांव में पुस्तक बैंक बनाएं, जहां अपने पुस्तक जमा कर दें और जरूरतमंद ले सकते हैं।
🤔इससे किसी को कोई नुकसान नहीं होना है।
रद्दी की तरह किलो भाव बेचने से क्या फायदा?
निम्न लिस्ट डाला जा रहा है ,देश के प्रत्येक जिले में जहां से पुस्तक का आदान प्रदान किया जाया जा सकता है ।जागरूक युवाओं / बंधुओं से अपील है इस प्रयास में अपने स्तर पर यथा संभव सहयोग करें। यह दान महादान होगा क्यूंकी आपके घर का रद्दी किसी के लिए अमूल्य ज्ञान का श्रोत होगा । यदि आप चाहते हैं कि आप भी अपने जिले में ऐसा कुछ करना चाहते है तो सपर्क कीजिये ।
राज्य | जिला | संपर्क नाम | मोबाइल नंबर | पुस्तक उपलब्ध |
उ0प्रदेश | प्रयागराज | चित्तरंजन कुमार | 9166831808 | QUANT for COMPETITION,GRE,IELTS,VA forCAT |