बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर शहर के दुर्गा पथ निवासी अशोक हाई स्कूल का छात्र शुभम चौरसिया ने बिहार बोर्ड 10 वीं में रचा इतिहास और लहराया परचम।
शुभम चौरसिया ने बिहार बोर्ड 10 वीं के टॉप टेन में जगह बनाते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उसने कुल 500 अंकों में 477 अंक प्राप्त कर बिहार में 8 वां रैंक हासिल किया है।
शुभम चौरसियाके पिता संतोष चौरसिया ऑटो चालक हैं, जबकि मां मीरा देवी गृहिणी हैं। उसका बड़ा भाई पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा है।
शुभम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं परिजनों तथा शिक्षकों को देते हुए कहा कि उसने कोरोना काल में सेल्फ स्टडी पर अधिक ध्यान दिया है तथा
ऑनलाइन क्लासेस लेते रहे। शुभम सिविल सेवा में जाना चाहता है। शुभम चौरसिया की इस बड़ी सफलता पर सहर्ष बधाई।
- सुरेश चौरसिया .9810791027.