जल्दी ही बिहार विधान सभा चुनाव होने वाला है ,हमारी यहाँ वोट बैंक में क्या संख्या है और पिछले 70 वर्षों में विभिन्न विधानसभा छेत्र में संख्या के अनुपात में कितने जनप्रतिनिधि विधान सभा मे हैं ?1952 में आजादी के बाद पहेल विधान सभा चुनाव में विख्यात स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी व शहीद भगत सिंह के सहयोगी श्री रामखेलावन भगत के असफल प्रयास के बाद हमारी क्या सहभागिता रही है ?
1 Comment
Leave a Comment
You must be logged in to post a comment.
बिहार विधान सभा चुनाव में चौरसिया समाज की खामोशी बहुत महंगी पड़ेगी।
कहने में आसान है कि हमारे समाज का कोई मंत्री विधायक नहीं है जब हम चुनाव मैदान में उतरेंगे ही नहीं तो जीत हार कैसे होगी किसी भी मुद्दे पर चौरसिया समाज बोलना ही नहीं चाहता।
ये बड़े शर्म की बात है।
जब तक आप बोलेंगे नहीं तब तक आप के विचार
किसी पास पहुचेंगे ही नहीं।
आप सभी की खामोशी ही चौरसिया समाज की बर्बादी का कारण बनेगा।
इतिहास गवाह है जिस कौम ने बोलना , लिखना पढ़ना छोड़ दिया , वह समाज बर्बाद हो गया।
आज किसी को भी चिन्ता नहीं है अपने आने वाले
पीढ़ी के लिए।
सब खामोशी से तमाशा देख रहे हैं।
आप सभी से अनुरोध है कि अगर आप सक्षम है तो किसी पार्टी से टिकट मिले या ना मिले चुनाव मैदान जरूर भाग्य आजमाइश करे ।
सफलता जरूर मिलेगी ।
ईश्वर और जनता आपके साथ है।
हमारी शुभकामना आप सभी के साथ है।
बहुत बहुत धन्यवाद।
गजेन्द्र प्रसाद चौरसिया
नयागांव सारन बिहार
9709344586