पिछले 6 महीने से जिस चीनी मूल के वाइरस ने समूचे दुनिया दो अपने आगोश में ले लिया है , इसका प्रकोप अभी 2 वर्ष तक वैसे ही रहना है।सारी दुनिया लगभग 150 संस्थाएं इसके निदान के लिए दवाई बनाने पर अनुसंधान हो रहे हैं जिनमे से कई का human ट्राइल शुरू हो गया है ।
अपने समाज में कितने लोग इस से पीड़ित हैं इसके बारे में कैसे पता चलेगा और पीड़ित परिवार के लिए समाज की तरफ से क्या प्रयास किया जा रहा है?कृपया पाठक सूचना और सलाह दें।