पुजारी - महंत श्री राम अवध दास
प्रिय बंधु ,
अनगिनत उपजाति (चौरसिया,बरई, तमोली, तम्बोलि, बारूजिवि….) , उपनाम ( प्रसाद, कुमार, वर्मा, शर्मा, कुमरावत, यदुवंशी, यादव, राउत, भगत, नाग, भारद्वाज ,मोदी……..) के कारण अपरिचित लेकिन परस्पर मिलने को उत्सुक रहने के लिए यह ग्लोबल वेब्सायटबनाया गया है। शादी - ब्याह , चिकित्सा , क़ानूनी या अन्य भी कोई समस्या हो उसके सुलझाने के लिए सबसे विश्वस्त रास्ते का पहला दरवाज़ा अपने समाज से ही खुलता है । अन्य विकसित समाज को देखकर यह प्रमाणित होता है कि आपके बहुमुखी विकास और विभिन्न आपदा/विपदा से सुरक्षा की लिए अपने समाज का महत्व अमूल्य है। आप कहीं भी किसी भी क्षेत्र ( राजनीति या कोई भी नौकरी, व्यवसाय ....) में सफल होने के लिए आपका स्थानीय स्तर पर अपनों के बारे में जानना, उनसे संपर्क रखना , उनके और अपने सुख दुख में साथ होना - किसी भी विकसित समाज के सदस्य को सफल, सुखी होने के लिय अनिवार्य है। हमने यह साधन बना दिया है,अब आप इससे जुड़ और अन्य को जोड़ कर सही नियत से , यथासंभव परस्पर लाभ दे और ले कर नेक लक्ष्य में सफल होइए। - चित्तरंजन,प्रयागराज.
उपर्युक्त के बारे में और ऐसे ही अपने समाज के हीरे -मोती के बारे में जानने और मिलने के लिए अपनी क्षमता और आवश्यकता ( १. सभी के लिए सबकुछ २.कामधेनु ३ . सशक्त ) के अनुसार SIGNUP-http://bit.ly/3fJNJko कर खुद जुड़ें औरLOGIN करें । जुडने के लिए -https://youtu.be/mqxuaTwroIw
यदि यहाँ दिया गया कुछ विवरण गलत या अपूर्ण है या इसको और भी फोटो , जानकारी से भरपूर बनाना / करना चाहते हैं , हमें बेहिचक बताएं । यदि आपका या आपका संस्था /व्यवसाय के बारे में इस डाइरैक्टरि में नहीं है तो चिंता न करें, खुद sign up करें या हमसे निम्न दिये नंबर - 09555166382 पर संपर्क करें ।
ध्यान रखें - किसी भी व्यक्ति के द्वारा इस साइट के रेफ़्रेन्स से या किसी भी प्रकार से किसी भी प्रकार से पैसे का या किसी भी तरह का लेन देन अपने रिस्क पर सावधानी से करें।
अपेक्षा -इस वेबसाईट में/से आपको दी जानी वाली सभी सेवाएं निशुल्क है , जो निश्चय ही बहुत बड़ा काम है ,इसलिए यदि आप समझते हैं कि आपको जरा भी लाभ हुआ या इसके द्वारा भविष्य में आप या समाज लाभान्वित होगा - इस उद्देश्य में सहयोग के लिए यदि आप यथा संभव जो भी आर्थिक योगदान करना चा हते हैं तो हमारे Google Pay(UPI) Mobile No 09555166382 पर कर सकते हैं ।