MS-Data Analytics
हमारे प्रिय सहयोगी ,समाज सेवी भाई के,के चौरसिया जी की बेटी की उपलब्धि पर ढेर सारी शुभकामनाएं ।उनका सपना था की वो अपनी बेटी को विश्व के सर्वश्रेष्ठ संस्थान में उच्च शिक्षा प्रदान कर सकें । उनका सपना साकार किया मेरी बेटी प्रज्ञा ने । बेटी प्रज्ञा ने उच्च शिक्षा हेतु सारे एग्जाम्स को न केवल एक बार में पास किया वरन उच्च शिक्षा हेतु सरकार द्वारा अधिकृत जूरी के समक्ष ली गई परीक्षा में चयनित होकर स्कॉलर भी प्राप्त की । मुझे गर्व है की आज मेरी बेटी ने वर्ल्ड के टॉप रैंकिंग,और बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स में ऑस्ट्रेलिया के टॉप 5 रैंकिंग वाली * la trobe University* में ना केवल मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की, वरन वर्तमान में कार्यरत ऑस्ट्रेलिया की टॉप ब्रॉडबैंड कंपनी टेल्स्ट्रा में बेस्ट परफॉर्मेंस का अवार्ड भी प्राप्त किया । अत्यंत ख़ुशी की एक बात यह भी की प्रज्ञा को टेल्स्ट्रा द्वारा कंपनी को स्पॉन्सर्ड करने के लिए विज्ञापन के लिए भी चुना गया। बेटी प्रज्ञा की यह उपलब्धि पूरी चौरसिया समाज के साथ मेरे मित्र,परिवार और रिश्तेदारों को भी गौरवान्वित करता है , बेटी प्रज्ञा को इस उपलब्धि के लिए ह्रदय से शुभकामनाएं ,बधाई ! वह अपनी जीवन में लगातार उच्च शिखर को छूने में कामयाब रहे/-Shiv K Chaurasia ‘Chaman’ (09/02/23)