शहीद को वीरता के लिए पुलिस पदक
रांची। रांची के मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित विशेष समारोह में रविवार को राज्य के 33 पुलिस पदाधिकारियों-जवानों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों वीरता के लिए पुलिस पदक दिया गया। इनमें शहीद ओमप्रकाश चौरसिया भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि चतरा में दिनाँक 24.12.2014 को संध्या 07.10 बजे पुलिस बल द्वारा बुलेटप्रुफ रक्षक वाहन में गश्ती करने के दौरान पूर्व से घात लगाकर बैठे माओवादियों द्वारा लैण्ड माईन्स विस्फोट कर गश्ती दल दल पर अंधाधुध फायरिंग की गई । इस विस्फोट में वाहन पलट गया एवं वाहन का उपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया । गश्ती दल में शामिल ओम प्रकाश चौरसिया अदम्य साहस एवं वीरता का परिचाय देते हुए जान की परवाह किये बगैर दुश्मनों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए ।