SHINING CRICKET STAR
जिला क्रिकेट संघ की निशा भारती ( चौरसिया) का चयन बिहार अंडर-19 आयु वर्ग में महिला क्रिकेट टीम में प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है। प्रशिक्षण शिविर रविवार से पटना के मोइनुलहक स्टेडियम में शुरू हो गया है। वहीं इस प्रशिक्षण के बाद बिहार अंडर-19 आयु वर्ग की महिला क्रिकेट टीम का गठन होगा।
पटना में 23 अगस्त से 25 अगस्त तक हुए ट्रायल प्रतियोगिता के बाद निशा भारती का चयन बिहार अंडर-19 आयु वर्ग में महिला टीम में प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है। लगातार क्रिकेट में जिले के खेल प्रतिभागी अपना परचम लहरा रहे हैं। यह जिला क्रिकेट संघ के लिए सौभाग्य की बात है। निशा भारती , पिता – शिव कुमार प्रसाद , माता – मंजू प्रसाद ग्राम झंझारपुर प्रखंड के सूखैत पंचायत स्थित बलियैर गांव की है। वर्तमान में निशा लक्ष्मी पार्वती महिला कॉलेज झंझारपुर 12 वीं की 16 वर्षीय छात्रा है। निशा भारती दाएं हाथ से बल्लेबाजी व लेग स्पिन करती है। साथ ही वह झंझारपुर एकेडमी के कोच युक्ति नाथ झा एवं जिला क्रिकेट संघ में प्रशिक्षण ले रही है। निशा भारती अपने बल पर चयनित होकर जिला क्रिकेट संघ का नाम रौशन किया है।