ऊत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला मुख्यालय से सिर्फ 5 कि0मी0दूर मजीठा गाँव में नागपंचमी पर्व पर जबर्दस्त भीड़ लगती है ।
इस गाँव में अधिकतर घरों में साँप निकलते हैं लेकिन ये किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते ।ऐसी मान्यता है कि यहाँ जहरीले साँपों का अदालत लगता है और इस मंदिर के मठ की चुटकी भर मिट्टी घर में रखने पर घर में साँप कभी नहीं आते ।
यहाँ गुरु पुर्णिमा में एक महीने का मेला लगता है ।