उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की लगभग 16 लाख जनसंख्या , 10 नगर पंचायत , 3 तहसील , 8 ब्लॉक ,451 ग्राम पंचायत , 868 गाँव , 3 विधान सभा तथा 1 लोकसभा प्रत्याशी वाले जिले में कितने गाँव में हमारी स्थिति क्या है , यह अभी तक किसी को स्पष्ट पता नहीं है। तब भी लगभग 10,000 होगा जिसमें 80 % मुंबई ,दिल्ली तथा देश के अन्य भाग में फैले हैं ।
विधान सभा क्षेत्र – 1. SIRATHU 2. MANJHANPUR 3. CHAIL
कौशांबी – बिदाव ( 100),अम्बा कुआं ( 150),ढेकही ( 25) , ग्राम पहरिया ( 25) , भेंरवां (25) ,
चायल – पनारा गोपालपुर ( 120) , फकिराबाद ( 150 ) , सराय अकिल ( 100) ,खोपा (100) , व्यूर (75) , मनौरी ( 100) , मीरपुर ( 100)
मुरतगंज – कसिया ( 125) , ककोंढ़ा ( 100) , काजू ( 200) , चरवा ( 100) , विरंपूर ( 150) , बड़गाओं ( 150) , बरकक्त पुर ( 100) , भरवारी ( 50) , पर सरा ( 50 ) , राले ( 50) , सई गंज ( 125) , कॉखराज ( 50) , बमरौली ( 50)
सिराथु – जिया पुर खनवारी ( 600) , मलाक सड्डी ( 500) , रघवापुर ( 100) , कड़ा (100) , कोतारी ( 500) , टेनगाई जलालपुर ( 250) , कोररो ( 100) , ओसा ( 100) , अंधवां ( 750) , अनवारा ( 100), पश्चिम शरीरा ( 100) ,भरसवाँ ( 100) , पुनवार ( 100) , पूरब शरीरा ( 100) , कारारी ( 250) , तेन शाह उलमाबाद (125) मीरपुर ( 100),
इस जिले मे 30 गाँव हैं जिसमें स्वजाति बहुसंख्यक हैं ।
इस जिले में 3 प्रधान भी हैं
1. श्रीमती मंजु देवी पत्नी श्री तारा चंद चौरसिया – उरई अशरफपुर
2. लव कुश चौरसिया , जियापुर खनवारी ,सिराथु
3. अनिल चौरसिया , भरहरी ,कड़ा
इस जिले में 50 वर्ष पहले बंधुओं का SIRNAME ……. होता था जो आज भी है लेकिन नई पीढ़ी “चौरसिया ” लिखने लगे हैं ।
प्रमुख व्यक्तित्व –
1.
2. स्व0
3. स्व0
कृप्या 30 वर्ष पहले के (जो स्वर्गवासी हो चुके हैं ) सम्मानित प्रमुख व्यक्तित्वों का नाम , योगदान साझा करें ।
इस जिले के निवासी से इस जिले के अपने समाज के बारे में और विवरण का इंतजार है ।
जनसंख्या में हमारी क्या संख्या, स्थिति है इस संबंध में कोई सही विवरण उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। अपेक्षा है कि इस पेज के जो भी समाज के प्रति जागरूक श्रोता हैं अपने अपने क्षेत्र के बारे में जो भी जानकारियाँ संभब हो , इसी पेज के नीचे के REMARK/ REVIEW के द्वारा या हमारे व्हाट्सप्प नंबर 09555166382 से बेहिचक साझा करेंगें।
इस वेबसाईट में FREE में SIGN UP कर विश्व भर के समाज से जुड़ कर परस्पर लाभान्वित होइए । जुडने का तरीका – https://bit.ly/3HvaOkQ
योगदान– 1.वीरेंद्र चौरसिया ,अधिवक्ता ,हाई कोर्ट ,प्रयागराज 2 .कामता प्रसाद चौरसिया , संवाददाता ,दैनिक भास्कर
नोट -1. कोई भी श्रोता ,यदि इस जिले से संबंधित किसी भी प्रकार की सामाजिक /राजनीतिक कार्यक्रम या कोई सूचना ,जानकारी शेयर करना चाहते हैं ,तो इसे इसी पेज के नीचे REVIEW/COMMENT के द्वारा भी दे सकते हैं ।
2.इस पेज और वेबसाईट के जिले, राज्य तथा देश /विदेश के पेज के माध्यम से समाज की बहुत बड़ी समस्या – विवाह योग्य संतान की विवाह – उनके बारे में विवरण दें और अनगिनत में से सर्वश्रेष्ठ जीवन साथी ढूंढ सकते हैं। विवाह के लिए – https://bit.ly/47S7nAp
3.सभी जागरूक बंधुओं के द्वारा किसी भी प्रकार के सूचना का योगदान के लिए उनको उचित सम्मान भी दिया जाएगा।
Update- 10/01/24,24/01/24