IAS
गाजीपुर में लंबे समय तक (UP-PCS) मुख्य विकास अधिकारी रहे हरिकेश चौरसिया गुरुवार (17/09/2021) को आईएएस कैडर में शामिल हो गए। नई दिल्ली में पीसीएस से आईएएस की डीपीसी में 25 अफसरों प्रमोशन दिया गया जिसमें हरिकेश चोरसिया का नाम भी शामिल है।
श्री चौरसिया पिछले दिनों गाजीपुर में सीडीओ के रुप में कार्यरत थे लेकिन आईएएस संवर्ग की प्रोन्नत सूची में नाम आने के बाद शासन में तैनात थे। हरिकेश चौरसिया वर्तमान में विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग व अधिशासी निदेशक एससीवीटी के पद पर तैनात हैं। उन्हें जल्द ही जिले या किसी विभाग में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद है।
श्री हरिकेश चौरसिया,पुत्र सीताराम चौरसिया
बेला रामपुर तहसील पट्टी जनपद प्रतापगढ़,उ0प्र0
शैक्षणिक स्टेट्स पोस्ट ग्रेजुएट। दर्शन शास्त्र
जन्म तिथि 25 जुलाई 1972
उत्तर प्रदेश सरकार में
1 नगर आयुक्त इलाहाबाद
2 मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर
3 अपर जिलाधिकारी लखनऊ
4 सम्प्रति। विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग व राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के अधिशासी निदेशक लखनऊ का कार्य
हरिकेश चौरसिया अच्छे स्वभाव के चौरसिया समाज के बड़े हित चिंतक के रूप में जाने जाते हैं। अब वे आईएएस बन गए हैं तो चौरसिया समाज को उनसे उम्मीद भी बड़ी बन गई है। अगर वे समय-समय पर चौरसिया समाज के भावी पीढ़ी को दिशानिर्देश दें तो यह कार्य बड़ा उपकृत का होगा। आईएएस हरिकेश चौरसिया को चौरसिया समाज और दैनिक राष्ट्रीय शान परिवार की तरफ से अनंत शुभकामनाएं।
-सुरेश चौरसिया,संपादक,दैनिक राष्ट्रीय शान,9810791027.