[15:32, 11/10/2021] BalmukundChau: तैंतीस कोटि देवताओं में से एक देवता बरई जाति के घर जन्म लेकर चौरसिया जाति के नायक बने जिसे हम गरभू बाबा के नाम से जानते हैं . जब गरभू 16 वर्ष के थे तभी उन्होंने अपने समाज की अगुवाई की . हुआ ऐसा कि गरभू के पिता गंगा जल लेकर बैद्यनाथ धाम की यात्रा पर थे . इसी बीच भयंकर आंधी तूफान आई और सभी के पान के बरेज़ उजड़ गए . दूसरे दिन समाज के सभी लोग उनके घर आए और जंगल जाने के लिए कहने लगे कारण कि गरभू के पिता ही समाज के नायक थे . परन्तु घर पर न तो पिता थे और न ही बड़ा भाई . अतः गरभू को ही नेतृत्व संभालना पड़ा और वे बांस काटने के लिए सबों के साथ जंगल गए . सभी लोग बांस काटने लग़े . गरभू भी बांस काटने लगे तभी वहाँ बाघ आ गया . बाघ और गरभू में युद्ध शुरू हुआ और बाघ मारा गया . तब बाघिन भी बदला लेने के लिए मैदान में आ धमकी . गरभू ने कहा मैं स्त्री से नहीं लड़ूंगा . तब मेरा बदला पुरा कैसे होगा ? इसके लिए मैं अपना शरीर त्याग दूंगा और वैसा ही उन्होंने किया . गरभू बाबा की आत्मा शिव लोक गई . तब भगवान शिव ने वरदान मांगने के लिए कहा … गरभू बाबा ने लोक कल्याण की कामना की . शिव आदेश से वे पुनः भू लोक पर आ गए…. सूक्ष्म रूप में और लोक कल्याण में लग़े हैं . हम गरभू बाबा से मंगल कामना करते हैं , वे अवश्य पुरा करते हैं . झारखण्ड के देवघर के निकट आमगाछी गांव में गरभू बाबा का मंदिर है . इस मंदिर को भव्य रूप देने के लिए चौरसिया समाज के सभी सुधी जनों को आगे आना चाहिए ..- साभार- बालमुकुंद मोदी,देवघर,झारखंड M-7250784317
हम विश्व के सबसे पुराने ,महान सनातन हिंदू धर्म से हैं । बताएँ हम निम्न में से किस वर्ण में हैं ?
ब्राह्मण 43%, 37 votes
37 votes43%
37 votes - 43% of all votes
वैश्य 20%, 17 votes
17 votes20%
17 votes - 20% of all votes
शूद्र 17%, 15 votes
15 votes17%
15 votes - 17% of all votes
नहीं पता कि हम उपर्युक्त में से क्या हैं 14%, 12 votes
12 votes14%
12 votes - 14% of all votes
क्षत्रिय 7%, 6 votes
6 votes7%
6 votes - 7% of all votes
Total Votes: 87
09/01/2023
- 31/12/2025
Voting is closed
09/01/23 को यह महत्वपूर्ण सर्वे शुरू किया गया,तथा विभिन्न माध्यम से 28/01/23 तक 21 जागरूक बंधु इस सर्वे में भाग लिए जिसमें 6 ने समझा हम ब्राह्मण ,5 ने वैश्य, 5 को पता ही नहीं कि हम किस वर्ण में हैं 3 ने अपने को दलित और 2 ने क्षत्रिय । अब अन्य बंधु जिन्होंने भाग नहीं लिया है,भाग लीजिए और बताइए कि क्या हैं ?
23/01/23लगभग 2800बंधुओं को इस सर्वे में भाग लेने के लिए message विभिन्न सोशल मीडिया के द्वारा भेजा गया। रिज़ल्ट देखिए 2800 में से लगभग 600 बंधु ने इस पेज को विज़िट किया,देखा लेकिन भाग सिर्फ़ 16 लोगों ने लिया। कितना उत्साहवर्धक और अनुकरणीय है । इसका क्या अर्थ निकलता है ? क्या कारण हो सकता है? इच्छा हो तो 09555166382 बात करें ?
भाग लीजिए, सिर्फ़ १० सेकंड लगेगा। भागिए नहीं ।
आप किसी भी उपजाति से हैं और कोई भी उपनाम के साथ - किसी भी व्यवसाय,आर्थिक ,सामाजिक स्तर पर हैं,अनुरोध है , इस प्रश्न का उत्तर अवश्य दीजिए।(आपका पहचान गुप्त रहेगा)
उपर्युक्त सर्वे का उत्तर देने के बाद,आप अपने पंडित जी से पूछें कि वे आपको किस वर्ण में समझते हैं । उनसे जो उत्तर मिलता है तब निम्न ऑप्शन पर टिक करें