कहते हैं, चौरसिया बड़े जिद्दी होते हैं। अगर ये अपने पर आ जाएं तो तूफान खड़ा कर देते हैं।
संभवतः आप इनके बारे में अधिक नहीं जानते होंगे? ये हैं किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कल्याणी नंदगिरी छोटी चौरसिया।
ये प्रयागराज यूपी के किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर हैं। ये किन्नरों में दबंग मानी जाती है। सन 2020 में इनको पद से हटाने के लिए किन्नरों के दूसरे समुदाय ने काफी जोर लगाया था, लेकिन ये मजबूती से डटी रहीं। इनका सम्मान .