PIONEER IN SOCIAL SERVICES
आदरणीय मेरे प्यारे सम्मानित साथियों नमस्कार
आपसे कहना है कि चौरसिया कल्याण समिति अयोध्या विगत दस माह से समाज के आर्थिक रुप से कमजोर एवं मेधावी छात्र छात्राओं को रुपए पांच सौ मासिक छात्रवृत्ति नियमित रूप से दे रही है ।शुरुआत से ही हमने हाईस्कूल एवं इंटर में 75%से अधिक प्राप्तांक तथा परिवार की 60000से कम आय वाले बच्चों को छात्रवृत्ति दी है और लगातार दे भी रहे हैं ।लाभार्थियों के मार्कशीट एवं आय प्रमाणपत्र का निरीक्षण समिति के सम्मानित सदस्य श्री गोपाल जी एवं श्री राकेश चौरसिया (स्टेट बैंक ) द्वारा किया गया है फिर भी यदि किसी सदस्य को जांच करनी है तो मेरे पास सभी बच्चों के प्रमाणपत्र उपलब्ध है कभी भी समय से मुझे बताकर मेरे घर आकर आप उसका निरीक्षण कर सकते हैं छात्रवृति बच्चों के खातों में दी जा रही है जिसका पूर्ण विवरण बच्चों के टेलीफोन नंबर सहित इस समूह में प्रतिमाह डाला जा रहा है तथा समिति के खाते का पूर्ण विवरण तथा सदस्यों द्वारा दी गई सहयोग राशि का पूर्ण विवरण इस समूह में प्रति माह डाला जा रहा है ।इसके अलावा बैंक आफ बड़ौदा की किसी शाखा में जाकर समिति के लेन-देन एवं धनराशि की जानकारी ली जा सकती है इतना सब कुछ पारदर्शी होने तथा शुरुआत से समिति के निर्णयों में कोई परिवर्तन न होने के बावजूद समिति के कुछ सदस्य नियमित सहयोग राशि नहीं जमा कर रहे हैं तथा कुछ लोगों ने एक दो माह जमा कर आगे बंद ही कर दिया है अब उन की क्या मंशा है या उनकी क्या समस्या है यह वे ही जाने ,बाकी समिति ने अपने हर कार्यों में पारदर्शिता बरती है ।पूर्व में अपने वरिष्ठ एवं कनिष्ठ साथियों के साथ हम लोगों ने समाज के सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी तथा मौजूदा कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों का सम्मान समारोह किया तथा समिति द्वारा दो बार छात्रवृति वितरण समारोह किया गया हमारे किसी कार्यक्रम में न कोई विवाद आया और न किसी कार्यक्रम का कोई, चाहे होटल/गेस्टहाउस का बिल हो चाहे फूल वाले का बिल हो चाहे खाने पानी टेंट का बिल हो सब भुगतान है कोई बकाया नहीं है ।आज की तारीख में पूरे प्रदेश में अनेक संगठन जिला इकाईयां तथा अनेक बड़े बड़े समाजसेवी कार्यरत हैं परंतु कहीं भी समाज को या समाज के बच्चों को कोई कुछ सहयोग नहीं दे रहा है सब अपना मान सम्मान बढ़ाने,फोटो खिंचवाने,भाषण देने तथा उसे WhatsApp पर डालने में मस्त हैं क्या यही समाजसेवा है यह इस समूह के चार सौ लोग अवश्य सोचें । केवल चौरसिया कल्याण समिति अयोध्या के तिरपन सदस्य अपनी कमाई से समाज के इकतालीस बच्चों को पांच सौ रुपए मासिक सहयोग नियमित रूप से दे रहें हैं।धन्य हैं आप तिरपन सदस्य तथा धन्य हैं आपके माता पिता जो आपको इतना अच्छा संस्कार दिये हैं कि आपलोगों ने एक समिति गठित कर आर्थिक रुप से कमजोर तथा मेधावी बच्चों को सहयोग देकर उन्हें आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।आप सभी तिरपन लोग समाज के वास्तविक नायक, उद्धारक ,पथप्रदर्शक बनकर समाज को नई उचाइयों पर ले जाने हेतु संकल्पित एवं पवित्र भावनाओं से कार्य कर रहे हैं ईश्वर आपके इन अच्छे कर्मों का अच्छा फल अवश्य देगा ऐसी मेंरी ईश्वर से प्रार्थना है।
जय चौरसिया सामाज
आपका रामसूरत चौरसिया
अध्यक्ष
प्रत्येक सदस्य निम्न पुस्तक फ्री down load कर सकते हैं ।
Adobe-Scan-Nov-06-2023