MARTYR
कुशीनगर। 21 JAN 2020 जम्मू कश्मीर में हुए हिमस्खलन में कुशीनगर का लाल चंद्रभान चौरसिया सीमा की सुरक्षा करते हुए शहीद हो गए। उनका का पार्थिव शरीर आज बुधवार को घर पहुंचेगा। जवान की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया है।
कुशीनगर के तमकुहीराज क्षेत्र के दुमही गांव के चंद्रभान चौरसिया करीब पांच साल पहले भारतीय सेना में नर्सिंग स्टाॅफ के रुप में भर्ती हुए थे। सेना में भर्ती होने के बाद साल 2015 में चंद्रभान की शादी बड़े धूमधाम से हुई थी। चंद्रभान के दो बच्चे हैं।
जानकारी के अनुसार चंद्रभान की तैनाती कुपवाड़ा के मचैल सेक्टर में थी। सोमवार की रात मौत हिमस्खलन के रुप में आई। हिमस्खन और भारी बर्फबारी ने पिछले 48 घंटों में जमकर तबाही मचाई। इसी आफत का शिकार कुपवाड़ा में तैनात चंद्रभान भी हो गए।
हिमस्खलन का शिकार होने की वजह से वह काल की गाल में समा गए।
Own or work here?
Claim Now!
Claim Now!
/ Per Listing
Lorem ipsum dolor sit amet, lorem sit.
Claim request is processed after verification..
09/01/23 को यह महत्वपूर्ण सर्वे शुरू किया गया,तथा विभिन्न माध्यम से 28/01/23 तक 21 जागरूक बंधु इस सर्वे में भाग लिए जिसमें 6 ने समझा हम ब्राह्मण ,5 ने वैश्य, 5 को पता ही नहीं कि हम किस वर्ण में हैं 3 ने अपने को दलित और 2 ने क्षत्रिय । अब अन्य बंधु जिन्होंने भाग नहीं लिया है,भाग लीजिए और बताइए कि क्या हैं ?
23/01/23लगभग 2800बंधुओं को इस सर्वे में भाग लेने के लिए message विभिन्न सोशल मीडिया के द्वारा भेजा गया। रिज़ल्ट देखिए 2800 में से लगभग 600 बंधु ने इस पेज को विज़िट किया,देखा लेकिन भाग सिर्फ़ 16 लोगों ने लिया। कितना उत्साहवर्धक और अनुकरणीय है । इसका क्या अर्थ निकलता है ? क्या कारण हो सकता है? इच्छा हो तो 09555166382 बात करें ?
भाग लीजिए, सिर्फ़ १० सेकंड लगेगा। भागिए नहीं ।
आप किसी भी उपजाति से हैं और कोई भी उपनाम के साथ - किसी भी व्यवसाय,आर्थिक ,सामाजिक स्तर पर हैं,अनुरोध है , इस प्रश्न का उत्तर अवश्य दीजिए।(आपका पहचान गुप्त रहेगा)
"[wps_visitor_counter]"