आज दिनांक 26/02/2024 को समाज की एक विधवा महिला ने आर्थिक सहयोग हेतु जिला चौरसिया समाज छतरपुर मध्यप्रदेश से अनुरोध किया था ,जिस पर चौरसिया समाज ने अपने आफिसियल ग्रुप मैं उक्त पत्र प्रेषित कर अनुरोध किया और 5 घंटे मैं सोसलमीडिया पर ही आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ और मुहिम को समाप्त कर दिया गया–धन्यवाद समाज के सभी सहयोगी गण – श्री माणिक चंद्र चौरसिया,छतरपुर,मध्य प्रदेश
🙏सहयोग कर्ता –
1.श्री मानिक जी 2000 2.श्री राजबहादुर जी 500 3.श्री नीरज जी 500 4.श्री राजेश जी 500
5.श्री राजू वैध जी 500 6.श्री अमर जी 1000 7.हरगोविंद 500 8.जिला युवा महिला समिति छतरपुर₹5000 9.श्री पुष्पेंद्र जी 500 10.श्री उमाशंकर जी 500 11.श्री संदीप जी 500 12.श्री सुधीर जी 500 13.श्री सीताराम जी1000 14.श्री रमेश भंडारी जी 500 15.श्री महेश जी 500 16.श्री जीतेन्द्र जी 500 17.गुप्त दान 5000 18.श्री ज्ञान जी 1100 19.श्री सत्य प्रकाश जी 500 20.श्री टीटू जी 500 21.श्री देवेंद्र जी 500 22.श्री भरत जी भोपाल 500 23.श्री राजेश जी लवकुश नगर 500 24.श्री लालबहादुर जी 500 25. श्री पवन जी लवकुश नगर 700 26. श्री रामेश्वर जी चंदेरा 500 27. श्री राममिलन पत्रकार जी 500 28. गुप्त दान 500 29. श्री निरंकार जी 500 30. श्री प्रेमचंद चौरसिया जी didwara wale ₹500 31. श्री आनंद चौरसिया जी ₹500 32. श्रीशैलेंद्र चौरसिया जी महाराजपुर ₹500 33. श्री गजेंद्र चाचा जी ₹1700 टोटल =30,000
अभियान सफल रहा सभी का बहुत-बहुत आभार
आवश्यक राशि एकत्रित हो चुकी है सभी का बहुत-बहुत आभार अब कृपया राशि की घोषणा न करें आवश्यकता होगी तो पुनः निवेदन किया जाएगा
ग्राम पाण्डेपुर मजरे महुली खोरी थाना छपिया जनपद गोण्डा अंतर्गत निवासी चौरसिया बाबूराम जायसवाल पुत्र स्व0 पितराज जाय0के परिवार में आयोजित विवाह समारोह के दिन मामूली बात को लेकर पड़ोसी यादव परिवार से हुए,विवाद के बाद विपक्षी परिवार के फौजी ने अपने लाइसेंसी शस्त्र के साथ एवं अवैध असलहों से पूरे परिवार के लोगों ने एक राय होकर दर्जनों राउंड गोलियां चलाई जिसमें चौरसिया परिवार में रिश्तेदारी में आई एक लगभग 65 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई थी,कई अन्य लोग बुरी तरह घायल है,इस दर्दनाक एवं हृदय विदारक घटना के संबंध में,दि025फर0को विधानसभा क्षेत्र रामपुर कारखाना जनपद देवरिया के भाजपा के विधायक मेरे अत्यन्त प्रिय श्री सुरेन्द्र कुमार चौरसिया जी एवं जनपद देवरिया,कुशीनगर,महराजगंज, सिद्धार्थनगर,बस्ती,संत कबीर नगर,बलरामपुर,गोंडा,एवं अयोध्या से समाज के सामाजिक राजनैतिक प्रतिष्ठित एवं प्रभावशाली सैकड़ो बन्धुओ के साथ जाकर घटनास्थल का दौरा किया,निरीक्षण परीक्षण किया,और पीड़ित परिवार से तथा मृतक महिला कलई देवी उर्फ झिनपता पत्नी श्री अमिरका प्रसाद चौरसिया के ग्राम जोगापुर थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की,तथा सामाजिक प्रशासनिक एवं शासकीय स्तर पर हर प्रकार की सहायता देने और दिलाने का आश्वासन दिया,घटना के तत्काल बाद शासन स्तर पर और स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान लेने के बाद त्वरित की गई कार्यवाही में नामजद 9 अभियुक्त में से 6 की गिरफ्तारी हो गई है शेष 3 की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है,शासन एवं प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ पूरी सहानुभूति बनाए हुए हैं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की एक टुकड़ी स्थाई रूप से गांव में तैनात है,समाज द्वारा प्रदान की गई आर्थिक सहयोग राशि,को विधायक श्री सुरेन्द्र चौरसिया जी द्वारा दोनों परिवारों को दी गई,घटना स्थल का दौरा करने के उपरांत ग्राम बेरता मखौड़ा धाम थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती निवासी प्रधान श्री सुनील कुमार चौरसिया जी के आवास पर सभी समाज बन्धुओ की एक आवश्यक बैठक हुई,जिसमें सामाजिक सांगठनिक एवं पीड़ित परिवार के सहायतार्थ एवं न्याय दिलाने हेतु आगे की योजना रचना पर विचार विमर्श हुआ,दौरे में समाज के सम्मानित अग्रणी बन्थु,डॉ हजारीलाल जी चौरसिया,चौरसिया उत्थान समिति बस्ती के संस्थापक अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र जी चौरसिया,पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री महेन्द्र चौरसिया,जिला पंचायत सदस्य श्री दिलीप कुमार चौरसिया,मास्टर श्री राम शंकर जी चौरसिया,श्री रंजीत चौरसिया,श्री बैजनाथ चौरसिया,श्री राजेन्द्र जी चौरसिया,श्री महेश चौरसिया,श्री हौसिला प्रसाद चौरसिया,श्री ओम प्रकाश चौरसिया,श्री अशोक कुमार उर्फ गुड्डू चौरसिया,श्री हृदय राम चौरसिया,श्री राम स्वारथ चौरसिया,श्री राम सागर चौरसिया,श्री शिव पूजन चौरसिया,श्री अजय चौरसिया,श्री नमन चौरसिया,श्री हरीश चौरसिया,श्री राम सागर चौरसिया,पूर्व सभासद श्री रामानन्द,चौरसिया,श्री अरविन्द चौरसिया,आदि सैकड़ो की संख्या में एक बड़े समूह के साथ पीड़ित परिवार के दुःख में सहयोग में शामिल होकर ढांढ़स बंधाया,तथा संबल प्रदान किया,इस घटना के उपरांत पीड़ित परिवार के प्रति समाज द्वारा त्वरित दिखाई गई जागरूकता,एकरूपता, एकजुटता,सहयोग की भावना,अत्यन्त सराहनीय रही है,समाज के प्रति सदैव ऐसा ही समर्पण सभी समाज के बन्धु,और संगठन सदैव दर्शाते रहे,अपने कर्तव्य के पथ पर सक्रिय और समर्पित रहे,यही अपेक्षा,और अनुरोध भी है,सभी के प्रति हृदय से आभार,अनन्त शुभकामनाएं(जय श्री चौऋषि जी महाराज)(जय चौरसिया समाज)(वंदे मातरम जय हिंद जय भारत)- SHRI रघुनन्दन चौरसिया, सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य भाजपा राष्ट्रीय परिषद एवं प्रदेश कार्य समिति राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा, बन्घुओ,विषय के संबंध में विस्तार पूर्वक लिखने का उद्देश्य यह है,कि घटना के बारे में समाज बन्धुओ को पूरी तरह से जानने और समझने में कोई भ्रम ना हो, धन्यवाद,
दीपशिखा कुमारी,20 वर्ष का विवाह फरवरी 2024 में होना है । पिता श्री वीरेंद्र कुमार विकलांग हैं । इसका एक 14 वर्षीय छोटा भाई है जो किसी दुकान में दिहारी पर काम करता है । श्री वीरेंद्र कुमार के तीन भाई हैं योगेंद्र कुमार ,शैलेंद्र कुमार और धर्मेन्द्र कुमार जो शैखपुर मे ही ठेला ( सत्तू,अंडा .. ) लगा कर किसी प्रकार जीवन यापन करते हैं ।
देश भर के सामाजिक बंधुओं और संस्थाओं से अपेक्षा है कि बिटिया की शादी के लिए यथासंभव सहयोग करें । संपर्क और UPI ID – 09934886639
-पौत्री श्री श्याम देव चौरसिया , पॉवर ग्रिड के पास , शेखपुरा ,बिहार
(chaurasiaworldtoday.com से संपर्क श्रोत – श्रीमती सुनीता चौरसिया,समाज सेविका,गया )
श्री विश्वनाथ चौरसिया , आसनसोल , प 0 बंगाल
आसनसोल में मंदिर के पास इनकी खिलौने की एक छोटे से दुकान से जीवन यापन करते थे।
एक दुर्घटना में इनके पाँव में हड्डी fracture हो गया। अपने प्रयास से ट्रीट्मन्ट तो करवाए – लेकिन कुछ पैसे की कमी से पूरा ठीक न होने से बिस्तर पर हैं। कमाने का साधन बंद हो गया । इनके उपचार के लिए संभवत : एक लाख रुपये लगेंगे । यदि समज के बंधु इन्हे सहयोग कर पाए तो उपर्युक्त नंबर ,upi id पर कर सकते हैं । कोई भी बंधु या स्वजाति संस्थाएं हैं वे इनके दिए नंबर पर इनकी परस्थिति से अवगत हो ,यथा संभव सहयोग कर सकते हैं ।
(chaurasiaworldtoday.com से संपर्क श्रोत – श्री बिश्वनाथ चौरसिया,आसनसोल )
एक जरूरी सूचना:- गुमशुदा की तलाश..
नाम:- जितन प्रसाद चौरसिया घर:- करताही,
थाना:- गुरूआ, जिला:- गया(बिहार)
यह बुजुर्ग आदमी गंगासागर से गुम हुए हैं,यदि किन्ही भाई को कहीं दिखें तो इस नंबर पर संपर्क जरूर करे!
M.N:- 9304063132,8825123264,8936039920
इस पोस्ट को दूर-दूर तक शेयर करें ताकी ये बुजुर्ग व्यक्ति मिल सके । (17/01/24)
(chaurasiaworldtoday.com से संपर्क श्रोत – श्री त्रिपुरारी चौरसिया,गया )
12/10/23 – बांका ,बिहार – अजय कुमार चौरसिया ( 8810289557)मेरा आर्थिक स्थिति खराब है आप लोगों का सहयोग और प्यार की जरूरत है आप सभी चौरसिया समाज से निवेदन है कि मेरी मदद करें मेरी मां का तीसरा चरण चल रहा है आप सभी के सहयोग से मेरी मां का मदद हो पायेगा कृपा कर आप सभी चौरसिया समाज से सहयोग की आशा करता हूं।
यदि आप किसी भी प्रकार के समस्या में है ,और आपको समाज से उम्मीद है कि आपको समाज से सहयोग मिले ,अपना विवरण 09555166382 पर भेजें , हम आपकी सहयोग- अनुरोध को इस पेज पर डालेंगे।
अपना समाज बहुत संपन्न, समर्थ और सहयोग करने में बहुत आगे रहता है, अपेक्षित सहयोग जरूर मिलेगा ।
हमारे समाज का दुर्भाग्य है कि समाज का समाज के विकास की पंक्ति में अंत मे खड़े व्यक्ति या परिवार की सुध लेने वाला कोई नहीं है । जो जहां है वह अपने जीने की लड़ाई अकेले ही लड़ रहा है । सफल है तो अपने खुद की कर्मठता से और अगर असफल है तो भी बिचार अपनी किस्मत को दोष देता है ।
हम इस दिशा में अपना कुछ योगदान की शुरुआत कर रहे हैं ,धीरे धीरे समान विचार धार वाले एक एक कर जुड़ेंगे । हमें Wapp तथा अन्य श्रोत से जो भी सहयोग के लिय सूचना मिलती है या मिलेगी हम इस पेज पर प्रकाशित करेंगे ।
यदि आप मे से कोई जरुरतमन्द को सहयोग कर पाएं तो समाज आपका आभारी ही नहीं रहेगा बल्कि आप एक आदर्श स्थापित करेंगे ।
कोई भी सहयोगकर्ता हमें जरूर सूचित करें ।
इस प्रयास के लिए आप में से प्रत्येक पाठक से सलाह ,सहयोग आमंत्रित है ।
आपके सहयोग के लिए सदैव उपस्थित –
चौरसिया वर्ल्ड टूडै के विभिन्न जगहों पर सहयोगी से आप किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए संपर्क कर सकते हैं ,वे यथा संभव प्रयास करेंगे । ध्यान दीजिएगा निम्न बंधु अपनी सेवा volunteer के तौर पर दे रहे हैं ,उनसे सम्मान पूर्वक व्यवहार कीजिएगा । ये बंधु किसी के कर्मचारी नहीं हैं न किसी नियम से बंधे हैं । उनकी सेवा परस्पर व्यवहार ,विश्वास पर निर्भर है ।
आप कहीं भी हैं ,आपको समाज से किसी भी प्रकार की जरूरत हो आप दिये गए मेरे NUMBER -09166831808/आशीष चौरसिया (अधिवक्ता,प्रयागराज ) 09935668045 पर WhatsAPP पर मैसेज करें तथा इस साइट में Login कर उस जिले (देश भर में कहीं भी)के सहयोगी बंधुओं से संपर्क होगा और जो संभव हो पाएगा ,सहयोग करने का प्रयास करेंगें ।
यदि आप भी अपने जिले के सहयोग ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं या आपके परिचित किसी जिले में जहां अपना HELP GROUP नहीं है तो हमसे संपर्क करें ।
आप अपना विचार,सलाह ,अनुभव आदि इसी पेज के नीचे COMMENT BOX में दे सकते हैं ।
SN | STATE | DISTRICT | AMBASSADOR | WhatsApp No | |
1 | UP | PRAYAGRAJ | CHITTRANJAN KUMAR | 09166831808 | |
2 | UP | PRAYAGRAJ | ASHISH CHAURASIA | 09935668045 | |
3 | BIHAR | VAISHALI | RAVI CHAURASIA | 09122938955 | |
4. | UP | KANPUR | SAILESH CHAURASIA | 06307654885 | |
1. | JHARKHAND | DEOGHAR | BALMUKUND MODI | 09065192703 | |
1. | BIHAR | KHAGARIA | RAJESH ARYA | 07739113338,07004664168 | |
2 | MAHARASTRA | MUMBAI | NIRAJ CHAURASIA | 09839860511 | |
UP | LUCKNOW | ||||
UP | PRAYAGRAJ | ASHIS KUMAR | |||
DELHI | DELHI | ||||
UP | LUCKNOW | ||||
UP | FARRUKHABAD | ||||
JHARKHAND | BOKARO | MAHENDRA CHAURASIA | |||
JHARKHAND | JAMSHEDPUR | ||||
AYODHYA | RAM SURAT CHAURASIA | ||||
VARANASI | |||||
BIHAR | DARBHANGA | RAMSUNDER RAUT | 7250818203 | ||
MADHYA PRADESH | JABALPUR | PRAMOD KAILASH CHAURASIA | |||
BIHAR | GAYA | TRIPURARI CHAURASIA | |||
सहयोग के लिए VOLUNTEER –
भारतीय चौरसिया संगठन के जिला संगठन मंत्री अतिरिक्त प्रभार जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार चौरसिया एवं समस्त पदाधिकारी गण मधेपुरा बिहार की ओर से समस्त चौरसिया परिवार को दशहरा मेला की हार्दिक शुभकामनाएं साथ ही आप लोगों से सादर अनुरोध है की हमारे चौरसिया समाजमे कही भी किसी को कोई परेसानीहो वो हमारे टीम को सुचितकरे उनको हमारे संगठन की तरफसे पुरा सहयोगकिया जायेगा और अपना समस्या लिखित आवेदन के साथ अपना मोबाइल नंबर डालकर हमारे पदाधिकारी के मोबाइल नम्बर 7349883713 राहुल कुमार चोरसिया मिडया प्रभारी मधेपुरा, 7542060074 नीरज कुमार चौरसिया युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष,मधेपुरा 7070767514, उमेश चौरसिया प्रखण्ड अध्यक्ष कुमारखण्ड, 9534936817 चंदन कुमार चौरसिया प्रखण्ड अध्यक्ष शंकरपुर, 7294156367 नीरज कुमार चौरसिया प्रखण्ड सचिव शंकरपुर, 9931566676, संजीव कुमार चौरसिया प्रखण्ड अध्यक्ष सिंघेश्वर, 8340513691, आलोक कुमार चौरसिया प्रखण्ड सचिव सिंघेश्वर, 7282903545, राजेश कुमार चौरसिया प्रखण्ड अध्यक्ष पुरैनी मधेपुरा बिहार पर अपना आवेदन भेजे या फोन करके सुचितकरें राहुल कुमार चोरसिया मिडया प्रभारी मधेपुरा ।