KARATE player and Coach
शहडोल को रामकिशोर चौरसिया से पदक की उम्मीद, जकार्ता में होने वाली कराटे चैंपियनशिप में दिखाएंगे दम
कहने को तो शहडोल आदिवासी जिला है. मगर talents के लिहाज से यह कतई पिछड़ा नहीं है. खेल के मामले में भी यहां की प्रतिभाएं किसी से कम नहीं हैं. ऐसा ही एक प्रतिभावान खिलाड़ी है रामकिशोर चौरसिया. जिसने कराटे में न केवल प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. रामकिशोर चौरसिया अब इंडोनेशिया के जकार्ता में अपना कौशल दिखाएंगे. नवंबर में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में रामकिशोर से शहडोल ही नहीं प्रदेश और देश भी पदक की आस लगाए हुए है. (shahdol hopes for medal from ramkishore chaurasia)