GRAND TEMPLE FOUNDED by Shri SHYAM SUNDAR DASH CHAURASIA
एक ऐसी संरचना जिस पर पूरा चौरसिया ही नही समस्त हिन्दू समाज गर्व करता है
🚩 चौरसिया परिवार भरथना, जिला इटावा🚩
व्दारा….
सर्व समाज आध्यात्मिक एंव मुक्तिधाम के समाजिक सहयोग के उद्देश्य
अपने गुरु श्री श्री १००८ लीला नन्द ठाकुर श्री पागल बाबा,(वृध्दावन)मथुरा
के प्रेरणा एंव स्मृति में श्री श्याम सुंदर चौरसिया जी(मुख्य टृस्टी एंव मंहत)
श्री पागल बाबा गंगा सागर धाम भरथना (इटावा) में भव्य धाम की स्थपना लगभग १६ बीघे परिक्षेत्र पर विगत कंई बर्षों से निर्माण कार्य बराबर सुचारु रूप से चल रहा है जो भव्य, व्यापक,अति सुंदर रुप प्रदान कर चुका है.
जो चौरसिया समाज के लिये अति गौरव की बात है
🚩 धाम की बिशेषता 🚩
१-प्रस्ताविक ११ मंजिल मंदिर एंव श्री पागल बाबा समाधि स्थल ५ मंजिला निर्माण कार्य सम्पूर्ण हो चुका है..
2-श्री गणेशजी, श्री हनुमानजी(विशाल प्रतिमा),श्री तिरुपति बाबा,श्री सालासर बाबा, श्री हर हर महादेव बाबा आदि एंव भव्य अधुनिक यज्ञशाला अति सुंदर अलग अलग मंदिर की स्थापना की जा चुकी है..
3-व्यापक,भव्यता से परिपूर्ण बगीचे, सभास्थल, ध्यानस्थल आधुनिकता के अनुसार अति सुंदर निर्माण हो चुका है..
४-धाम में ठहरने के लिये कमरों आदि का निर्माण पूर्ण हो चुका है..
५-स्वर्गाश्रम(मुक्तिधाम) का निर्माण लगभग 3 बीघे भूमि मे राशि एंव नक्षत्र धार्मिक संस्कारो के अनुसार अलग अलग प्रागंण में करने की निःशुल्क अत्येष्टि करने की व्यवस्था का निर्माण कार्य प्रगति पर है..
६-हर देव स्थल की पूजन अर्चना के लिये धाम की ओर से विशेष आचार्यो की व्यवस्था है..
७-बाहर से आने वालें दर्शनार्थियों की भोजन आदि की व्यवस्था निःशुल्क रूप से धाम की ओर से निरंतर चालू है
बिशेषता:-
~~~~
रमणीक, आध्यात्मिक, शांति, ध्यान, यज्ञ आदि का संगीतमय अनूठा संगम..
समीक्षा:- चौरसिया समाज कानपुर (राजि०)व्दारा
बन्धुओं एंव मातृशक्ति से एक बार कभी भी भव्य धाम मे पधार के अवलोकन ए़ंव आशीष प्राप्त करें…
Coutsey- Dr.D.R.CHAURASIA (09893094191), ANSHU CHAURASIA(07247827545)