मंच, माला,माइक का कोई कार्य नहीं
अत्यंत हर्ष का विषय है।चौरसिया समाज को सक्रिय एवं संघठित करने हेतु,, धरातलीय समाज उत्थान व कल्याण कार्यों को करने के लिए चौरसिया सेवा ट्रस्ट रजि. भारत का निर्माण किया गया है। जिसमें समूचे हिंदुस्तान से राष्ट्रीय कार्यकारिणी, hप्रदेश कार्यकारिणी, संभाग कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी, तहसील कार्यकारिणी विस्तार का कार्य प्रारंभ है। चौरसिया सेवा ट्रस्ट गठन में चौरसिया, कुमरावत, तम्बोली, पंसारी, यदूवंशी, जायसवाल, गुप्ता, मोदी, थाइवत, रसेला, बारई ओर भी चौरसिया बन्धु जो भी चौरसिया होते हुए विभिन्न सरनेमो को लिख रहे है। सभी को एक सूत्रधारा में जोड़ना। भारत देश मे चौरसिया समाज में उस अंतिम गांव के अंतिम व्यक्ति तक हमें पहुंचना है। साथ ही समूचे हिंदुस्तान से चौरसिया समाज की जनगणना के कार्य को संपूर्ण करेंगे। जनगणना उपरांत हमारी समाज की जनसंख्या कि हमारी सटीक जानकारी होगी।जिसके आधार पर समाज में हमारे स्वजातीय बंधुओं राजनीति सहभागिता ले पाएंगे। साथ ही शिक्षा संबंधी, स्वास्थ संबंधी,रोजगार संबंधी विभिन्न योजनाओं को हम बना कर के समाज उत्थान कल्याण के कार्यों को करेंगे। जिसमें आप आप सभी से साथ सहयोग की आशा करते है।
चौरसिया सेवा ट्रस्ट रजि भारत के
नियम:-_
1- हमारे चौरसिया सेवा ट्रस्ट में कभी भी मंच, माला,माइक का कोई कार्य नहीं होगा।
कभी भी कोई भी परिचय एवं विवाह सम्मेलन नहीं होगा।
2.चौरसिया सेवा ट्रस्ट में सदस्यता शुल्क निःशुल्क है।
संघठन ही शक्ति
जय चौरसिया समाज🚩
चौरसिया सेवा ट्रस्ट रजि. भारत