विभिन्न श्रोतों , आपके और अपने सहयोगी के द्वारा हम आपके लिए भिन्न तरीके से आय के साधन बढ़ाने का तरीका हम बताएँगे ।कोई दिक्कत हो तो संपर्क करें
1.अपने कम्प्युटर के इंटरनेट कनैक्शन को शेयर करें और पैसे कमाएं –
विशेष जानकारी के लिए इस लिंक को क्लिक करें ,समझें (हिन्दी में ही लिखा है )और फायदा उठाएँ https://traffmonetizer.com/?aff=27165
2. पाई () NETWORK डिजिटल करेंसी
Pi क्या है?
Pi डिजिटल करेंसी अमेरिका के प्रसिध्द सैनफोर्ड विश्वविद्यालय के अनुभवी वैज्ञानिकों द्वारा बनाया गया एक ऐसा डिजिटल क्रिप्टो करेंसी है जो अपने आप में पहली डिजिटल करेंसी है जिसे आप अपने मोबाइल में ही माईन कर सकते है.
अर्थात जिस तरह दुसरे Crypto Currencies को mine की जाती है उसी तरह से pi Digital Currency को भी Mine की जाती है लेकिन यह कोई और नहीं बल्कि आप खुद अपने मोबाइल में करेंगें ।
(इसे शुरुआत करने, समझने और बिना एक पैसा पूंजी लगाए लेकिन भविष्य की तरफ बढ्ने और आय के लिए इस दिये लिंक को use करें https://minepi.com/Chaurasiya84 तथा इसमें sign up ,login के बाद Referral (Invitation ) code माँगेगा तो Chaurasiya84 डालिए )
इस करेंसी की विशेषता यह कि जबकी अन्य दुसरे क्रिप्टो करेंसी को माइन करने के काफी पावरफुल कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है लेकिन Pi को माइन करने के लिए बस आपको एक मोबाइल फोन और अपने मोबाइल के जरिए कर सकते हैं.`
Mobile के द्वारा Pi network से Mine कर कैसे पैसे (Money) कमा सकते है?
Pi कमाने के लिए अपने मोबाइल से माइन करने के साथ साथ खुद की टीम बना सकते हैं । आपकी टीम जितनी बड़ी होगी आपके coins भी बढ़ेगें । टीम बड़ी होने पर आप अधिक माइन कर सकते हैं यानी आप अधिक कमाई कर सकते हैं।
Pi network का App एंड्रॉइड मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जरूरी जानकारी भर रजिस्टर करने के बाद दिये referral invitation code को उपयोग कर Pi नेटवर्क से आप जूड़ जाते हैं।
अब आप Pi नेटवर्क से जुड़ने के बाद हर 24 घंटे पर आप माइन शुरू करना होता है जिसे एक टच के साथ किया जाता है।
3.मोबाइल या कैमरा से किसी भी तरह का फोटो निम्न लिंक से अपलोड करें –
यदि आप अपने मोबाइल से रचनात्मक तरीके से अपनी कल्पनाओं का साथ देकर फोटो खिचते है तो निम्न दिये लिंक से साइट पर जाइए,फोटो अपलोड करें, बैठे बैठे पैसे कमाएं –
https://submit.shutterstock.com/referrals