वैशाली जिले की 32 लाख जनसंख्या ,16 पंचायत समिति, 278 ग्राम पंचायत , 1569 गाँव ब्लॉक , 8 विधान सभा तथा 1 लोकसभा प्रत्याशी वाले जिले में कितने गाँव में हमारी स्थिति क्या है , यह अभी तक किसी को स्पष्ट पता नहीं है।
इस जिले मे 24 गाँव हैं जिसमें स्वजाति बहुसंख्यक हैं ।
इस जिले में 50 वर्ष पहले बंधुओं का SIRNAME महतों , भगत और चौधरी होता था जो आज भी है लेकिन नई पीढ़ी “चौरसिया ” लिखने लगे हैं ।
लेकिन यह जिला और यहाँ के स्वजाति बिहार के अन्य जिलों की तुलना में अधिक सम्पन्न हैं ।
प्रमुख व्यक्तित्व – कृप्या 30 वर्ष पहले के (जो स्वर्गवासी हो चुके हैं ) सम्मानित प्रमुख व्यक्तित्वों का नाम ,योगदान साझा करें ।
इस जिले के निवासी से इस जिले के अपने समाज के बारे में और विवरण का इंतजार है ।
जनसंख्या में हमारी क्या संख्या,स्थिति है इस संबंध में कोई सही विवरण उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। अपेक्षा है कि इस पेज के जो भी समाज के प्रति जागरूक श्रोता हैं अपने अपने क्षेत्र के बारे में जो भी जानकारियाँ संभब हो ,इसी पेज के नीचे के REMARK/ REVIEW के द्वारा या हमारे व्हाट्सप्प नंबर 09555166382 से बेहिचक साझा करेंगें।
योगदान– 1. श्री राजनरायण प्रसाद , रिटायर्ड शिक्षा अधिकारी ,बिहार सरकार
सभी जागरूक बंधुओं के द्वारा किसी भी प्रकार के सूचना का योगदान के लिए उनको उचित सम्मान भी दिया जाएगा।
संपर्क ही सफलता है
यह कथन व्यवसाय के लिए तो अनिवार्य ही है l वैशाली में ही अपने लगभग 100,000 सँख्या होगी , जिसमें से प्रत्येक आपका ग्राहक है।
बाँकी आप खुद समझदार हैं।
कई व्यवसाय के लिए तो यहाँ बाहरी ग़ांव, शहर, प्रदेश से भी बंधु आते हैं । इसी बहाने आपको अपनों से स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्पर्क भी बनेगा , जिससे नये नये मौक़े भी मिलेंगे ! उपर्युक्त एक सौ हज़ार के द्वारा सही सलाह से 100,000 अपने x 5 अन्य =5,00,000 कुल संभाव्य ग्राहक हैं। आप अपने इस अंतर्राष्ट्रीय website पर अपना ( कैसा भी व्यवसाय हो )व्यवसाय का विज्ञापन दीजिए । हमारी तरफ़ से आपके व्यवसाय का विज्ञापन अगले सूचना तक के लिए निशुल्क है ! निश्चय है कि आपको लाभ होगा! यदि आपको इस विज्ञापन से किसी प्रकार का व्यावसायिक लाभ हो तो ज़रूर बताएँ। किसी प्रकार के सलाह, सहयोग के लिए संपर्क करें -9555166382 (हाँ,सभी बंधु ध्यान रखिएगा,आपसी किसी भी प्रकार पैसे,सामग्री के लेन,देन आदि के लिए स्वयं ज़िम्मेदार होएँगे।)
हम विश्व के सबसे पुराने ,महान सनातन हिंदू धर्म से हैं । बताएँ हम निम्न में से किस वर्ण में हैं ?
ब्राह्मण 43%, 37 votes
37 votes43%
37 votes - 43% of all votes
वैश्य 20%, 17 votes
17 votes20%
17 votes - 20% of all votes
शूद्र 17%, 15 votes
15 votes17%
15 votes - 17% of all votes
नहीं पता कि हम उपर्युक्त में से क्या हैं 14%, 12 votes
12 votes14%
12 votes - 14% of all votes
क्षत्रिय 7%, 6 votes
6 votes7%
6 votes - 7% of all votes
Total Votes: 87
09/01/2023
- 31/12/2025
Voting is closed
09/01/23 को यह महत्वपूर्ण सर्वे शुरू किया गया,तथा विभिन्न माध्यम से 28/01/23 तक 21 जागरूक बंधु इस सर्वे में भाग लिए जिसमें 6 ने समझा हम ब्राह्मण ,5 ने वैश्य, 5 को पता ही नहीं कि हम किस वर्ण में हैं 3 ने अपने को दलित और 2 ने क्षत्रिय । अब अन्य बंधु जिन्होंने भाग नहीं लिया है,भाग लीजिए और बताइए कि क्या हैं ?
23/01/23लगभग 2800बंधुओं को इस सर्वे में भाग लेने के लिए message विभिन्न सोशल मीडिया के द्वारा भेजा गया। रिज़ल्ट देखिए 2800 में से लगभग 600 बंधु ने इस पेज को विज़िट किया,देखा लेकिन भाग सिर्फ़ 16 लोगों ने लिया। कितना उत्साहवर्धक और अनुकरणीय है । इसका क्या अर्थ निकलता है ? क्या कारण हो सकता है? इच्छा हो तो 09555166382 बात करें ?
भाग लीजिए, सिर्फ़ १० सेकंड लगेगा। भागिए नहीं ।
आप किसी भी उपजाति से हैं और कोई भी उपनाम के साथ - किसी भी व्यवसाय,आर्थिक ,सामाजिक स्तर पर हैं,अनुरोध है , इस प्रश्न का उत्तर अवश्य दीजिए।(आपका पहचान गुप्त रहेगा)
उपर्युक्त सर्वे का उत्तर देने के बाद,आप अपने पंडित जी से पूछें कि वे आपको किस वर्ण में समझते हैं । उनसे जो उत्तर मिलता है तब निम्न ऑप्शन पर टिक करें