CRPF MARTYR
2015 में आपके वीरगति प्राप्त होने पर तात्कालिक राजनीतिक नेतृत्व ने वायदा किया था कि इस वीर के बलिदान को अक्षुण्ण रखने के लिए रेल मंत्रालय के द्वारा एक हाल्ट बनना था लेकिन इतने वर्ष हो गए ,कुछ भी नहीं हुआ !!इस उपेक्षा के लिए कौन जिम्मेदार है ?
नोट-यहाँ जो भी विवरण है उसे हम सभी के परस्पर मिलने और लाभ के लिए विभिन्न श्रोत (श्री अश्वनी चौरसिया,बरेली ) से प्राप्त कर प्रकाशित किए हैं ।और यदि अपने बारे में जोड़ना चाहते है तो खुद ही sign up कर जोड़ सकते हैं ।