25/12/2022 चौरसिया समाज कल्याण समिति (रजि०)दिल्ली
चौरसिया समाज,विवाह योग्य युवक युवतियों के अभिभावकों के लिए खुशखबरी 👇🏽
16वां चौरसिया परिवार मिलन एवं चौरसिया युवक-युवती वैवाहिक परिचय समारोह,25 दिसम्बर 2022,दिन रविवार ,प्रातः 9.30 बजे से सायं 5 बजे,स्थान:- राज वाटिका,अजमल खां पार्क मेन गेट के सामने, करोलबाग,नई दिल्ली-110005
आदरणीय स्वजातीय बंधुओं
बहुत ही हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि चौरसिया समाज कल्याण समिति (रजि०) दिल्ली पिछले 20 वर्षों से चौरसिया दिवस स्मारिका के माध्यम से चौरसिया समाज के विवाह योग्य युवक/युवतियों के रिश्ते – सम्बन्धों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती आ रही है। स्मारिका के माध्यम से हजारों की संख्या में युवक/युवतियों के रिश्ते हो चुके हैं। समिति का हमेशा यही प्रयास रहा है कि चौरसिया दिवस स्मारिका को समाज के लिए कैसे ओर उपयोगी बनाया जाए, जिससे चौरसिया समाज अपने बच्चों के रिश्ते – सम्बन्धों में स्मारिका का अधिक से अधिक लाभ लें सकें। इसके लिए समिति समय- समय पर नई- नई योजनाओं को क्रियान्वित करती रही है, जैसे संपूर्ण भारत से विवाह योग्य बच्चों के बायोडाटा एकत्रित करना तथा स्मारिका में प्रकाशित करना,समय- समय पर परिचय समारोहों का आयोजन करना आदि ना जाने कितनी ही योजनाओं द्वारा समाज को लाभान्वित करती रही है।समाज ने भी समिति की सभी योजनाओं में बढ़- चढ़कर भाग लेकर उन्हें सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। परन्तु वर्ष -2020/2021 करोना महामारी की भेंट चढ़ गया। लेकिन उसके बावजूद समिति समय समय पर नई-योजनाओं के साथ प्रयासरत थी। वर्ष 2020 से समिति CSKS,D वैवाहिक परिचय ग्रुप के माध्यम से लगातार मोबाइल पर व्हाट्सएप द्वारा बायोडाटा भेजने के लिए निवेदन करती रही।
चौरसिया समाज कल्याण समिति (रजि०) दिल्ली,की ओर से वर्ष-2022 में चौरसिया दिवस एवं चौरसिया संजोग स्मारिका के साथ नई योजनाओं को लेकर आ रही है, जिससे समाज में विवाह योग्य युवक/ युवती की समस्या का समाधान होगा। शादी के बाद टूटते सम्बन्धों में कमी आयेगी, दाम्पत्य जीवन सुखी एवं खुशहाल होगा। समिति द्वारा इस साल में प्रथम प्रयास वैवाहिक परिचय आयोजन राजधानी दिल्ली में किया जायेगा।जो केवल वैवाहिक परिचय से संबंधित ही होगा। 16वां चौरसिया परिवार मिलन एवं चौरसिया युवक-युवती वैवाहिक परिचय समारोह दिनांक-25 दिसम्बर-2022 दिन रविवार प्रातः 9.30 बजे से सायं 5 बजे,स्थान:- राज वाटिका,अजमल खां पार्क मेन गेट के सामने, करोलबाग, नई दिल्ली-110005 पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें अभिभावकों के साथ विवाह योग्य युवक/युवतियों का प्रवेश आवश्यक है। जिसके लिए अभिभावकों को पहले समिति का परिवार रजिस्ट्रेशन फार्म निशुल्क भरकर समिति की ईमेल-csks.delhi2004@gmail.com पर या समिति कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य है। समारोह में केवल परिवार रजिस्ट्रेशन प्राप्त अभिभावकों को प्राथमिकता दी जाएगी तथा इसी शुभ अवसर पर चौरसिया दिवस एवं चौरसिया संजोग स्मारिका-2022 का विमोचन किया जाएगा।जिसमें विवाह योग्य युवक/ युवतियों के बायोडाटा प्रकाशित किए जाएंगे। जिसके लिए अभिभावकों को परिवार रजिस्ट्रेशन फार्म के साथ वैवाहिक परिचय बायोडाटा फार्म व युवक/ युवती की रंगीन फोटो व आधार कार्ड प्रतिलिपि भी संलग्न करनी होगी।
हम आपके बायोडाटा की निम्न जानकारी ही प्रकाशित करेंगे: युवक/ युवती का नाम, जन्म तिथि, ऊंचाई (कद), शिक्षा, व्यापार/सर्विस,निवास स्थान। सिर्फ इतनी जानकारी ही स्मारिका में प्रकाशित होगी। पूरा बायोडाटा समिति कार्यालय में होगा।आपके बायोडाटा के मैचिंग जो भी बायोडाटा होगा उसकी जानकारी समिति कार्यालय से प्राप्त होगी। समिति की जानकारी के बाद उस परिवार की जानकारी आप प्राप्त करेंगे।
समिति का कार्य सिर्फ रिश्ता बताने का होगा बाकी जानकारी आपको स्वयं प्राप्त करनी होगी। परिवार की समिति की कोई जिम्मेवारी नहीं होगी। जिसके लिए चौरसिया समाज अधिक से अधिक संख्या में निशुल्क समिति में परिवार रजिस्ट्रेशन करवाकर अपने बच्चों का बायोडाटा एवं अपने व्यवसाय प्रतिष्ठानों के विज्ञापन देकर समिति के वार्षिक समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने योगदान दे।
उपरोक्त समाज कल्याणकारी कार्य में आप भी तन मन धन से सहयोग कर अपनी स्वच्छा से सहयोग राशि चैक या ड्राफ्ट,चौरसिया समाज कल्याण समिति (रजि०) दिल्ली,संस्था के बैंक खाता नंबर-10753793860 व IFSC.SBIN 0050004 भारतीय स्टेट बैंक, शाखा-न्यू कालोनी,माडल बस्ती, दिल्ली नाम से निर्धारित राशि जमा या ट्रांस्फर कर रसीद की प्रति/पत्र मुख्य कार्यालय पते पर भेजने की कृपा करें।
🤝 सहयोग आपका
🙏 प्रयास हमारा
विनीत
चौरसिया समाज कल्याण समिति (रजि०) दिल्ली
मुख्य मार्ग दर्शन
श्री सतीश कुमार जैन जी
मुख्य संरक्षक
श्री रमेश लक्खूलाल चौरसिया जी
(राष्ट्रीय अध्यक्ष,अ.भा.आ.चौरसिया महासभा)
अध्यक्ष
राजेश कुमार चौरसिया,9811012546
महासचिव
गंगासागर चौरसिया,कोषाध्यक्ष
अनमोल चौरसिया,एवम् समस्त कार्यसमिति सदस्यगण
मुख्य कार्यालय -5767 बस्ती हरफूल सिंह (सुराणा धर्मशाला)सदर थाना रोड, दिल्ली -110006