Cloth Manufacture Factory
मैं फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है तथा पिछले 25 वर्षों से देश विदेश में कपड़ों से संबंधित निर्माण से जुड़ा हूं। कई विदेशी भाषा जैसे अरबी ,यमनी आदि जनता हूं। कई वर्ष विदेशों में काम के अनुभव होने के बाद मुझे लगा कि अब अपने साथ गांव में भी अपने लोगों को रोजगार के अवसर दे सकता हूं तो हमने अपनी सभी जमा पूंजी तथा कुछ बैंक से loan लेकर गारमेंट फैक्ट्री शुरू किया जिसमें कई सभी स्वजाति 40, 45 महिलाओं को सम्मानजनक रोजगार देना शुरू किया।
मेरी योजना है कि इसके द्वारा अनगिनत महिलाओं को स्ववलाबी बनाना तथा आस पास के क्षेत्र में अपने उत्पाद को चौरसिया ब्रांड से विश्व प्रसिद्ध करवाऊं।
सब योजना के अनुसार ही चल रहा था।लेकिन कोरोना के कारण मेरे व्यवसाय का नुकसान शुरू हो गया।
तो मैने ppe किट बनाना सुरु किया । लेकिन प्रशासन में अपनी सही पकड़ न हो पाने के कारण मुझे ढाई से 3 लाख का नुकसान हो गया ।जो पार्टी ppe किट बनवा रही थी एक्सपायर हो गई इस लिए सारा माल फस गया।फिर काम बिल्कुल नही होने के वजह से सभी महिलाएं घर पर बैठ गई ।
मेने जो लोन भी ले रखा है msme के द्वारा अब काम न होने की वजह से क़िस्त भरने में बहुत काफी परेसानी हो रही है।किसी तरह तक तो भरता रहा ।लेकिन अब मेरे पास कुछ नही है एक फैक्ट्री के अलावा।
लेकिन दिक्कत ये हो रही है कि जब दो महीने हो जा रहा तो बैंक परेसान करने लगता है। बहुत लोगो से मदत भी मांगा पर कही से कोई मदद नही मिली।
आप सभी से निवेदन है कि अभी कुछ समय के लिए किसी साधन (बैंक या स्वजाति कोई संगठन हो तो ) द्वारा मेरी हेल्प किया जाय जिससे मैं अपने सामाजिक लक्ष्य को पूरा कर पाऊं।