Our Village
मासलपुर में उत्पादित पान को दिल्ली मंडी तक पहुंचाने के लिए पूर्व में मासलपुर से दिल्ली के लिए रोडवेज बस सेवा संचालित की गई, लेकिन पिछले कई वर्षों से यह बस सेवा बंद है इससे पान किसानों को खासी परेशानी हो रही है। मासलपुर से दिल्ली और जयपुर रोडवेज बस सेवा शुरू करने के लिए दैनिक भास्कर में प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया गया है। अगर मासलपुर से दिल्ली के लिए रोडवेज बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया जाए तो मासलपुर के पान किसानों को काफी राहत मिल सकती है मुद्दे को समाज के सभी जागरूक बंधु प्रमुखता से उठाने का प्रयास करें क्योंकि मासलपुर से दिल्ली रोडवेज बस सेवा का संचालन होने से सबसे ज्यादा फायदा तमोली समाज के लोगों को होता है। धन्यवाद।-Chetan Tamboli,Bharatpur