MEDICOS
(27 Nov 21,WAp) उतरौला की मेधावी छात्रा काजल चौरसिया जिनका नीट में ऑल इंडिया रैंक 5315 व् कुल पर्सेंटाइल 99.65 है व् ये इंटरमीडियट में जिले में प्रथम स्थान भी लायी थी ये नवोदय की छात्रा रह चुकी है इनके माता पिता जी ने इनके हौसलो में पंख लगाये जिससे ये आज इस मुकाम पर है जिसकी प्रशंसा पूरे जिले में हो रही है बेहद निम्न स्थिति में हर कर भी इनके अभिभावक इनको सफलता की सीढ़ियो तक पहुँचा दिए है इनके पिता जी का पान का छोटा सा व्यवसाय है इनका निवास मनकापुर चौराहे के पास उतरौला में है
बिटिया की इस उपलब्धि पर तुलसीपुर से धर्मेन्द्र जी, बलरामपुर से मैं और उतरौला से अशोक जी आज बधाई देने पहुचे
ईश्वर से प्रार्थना है सभी प्रयास करते रहे हौसले को बुलंद रखे लक्ष्य अवश्य प्राप्त होगा
दीपक कुमार चौरसिया
सहायक अध्यापक विज्ञान
भारतीय विद्यालय इण्टर कॉलेज उतरौला
जिला बलरामपुर