Insurance सभी की अनिवार्य आवश्यकता है । रोटी ,कपड़ा,मकान की तरह इंश्योरेंस प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है।इसलिए इसकी सेवा देने लेने के लिए जुड़े व्यक्ति के लिए यह रोजगार का बहुत बड़ा अवसर भी प्रदान करता है। इस व्यवसायिक क्षेत्र में अपने समाज के भी अनगिनत बंधु कार्यरत है और अच्छा कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि उनके रोजगार को बढ़ाने,सहयोग करने के लिए,क्यों न उनसे ही सेवा लिया जाए।
देश में कई संस्थाएं इस व्यवसाय से जुड़े हैं । इसलिए हम निम्न सूची में अपने समाज के किसी भी संस्था से जुड़ कर इंश्योरेंस में कार्यरत हैं।
ध्यान दें
1.यदि आप किसी भी इंश्योरेंस संस्था से जुड़े हैं, निश्चित करें कि आपका नाम निम्न सूची में हो।
2.इस सूची में होने के साथ,CWT में signUp कर,sign in कर जुड़ें, अन्य से संपर्क करते रहें, अपने प्रोफाइल को अपडेट करते रहें ।
3.यदि आप इंश्योरेंस सेवा ले रहे हैं या लेना चाहते हैं तो प्रयास करें, अपने से ही सेवा लें ,जिससे आपको सही सलाह,सहयोग तो मिलेगा है और उन्हें आपके द्वारा उनके व्यवसाय बढ़ाने मेंसहयोग मिलेगा।
4. अन्य बन्धु जो रोजगार का नया अवसर चाहते हैं,इस क्षेत्र के अनुभवी बंधुओं से सहयोग,मार्ग निर्देशन लें।
यह ध्यान रखें कि यदि आप किसी भी इंश्योरेंस संस्था के किसी भी व्यक्ति का एक्सीडेंटल,स्वास्थ्य के साथ घर ,मकान, वाहन या किसी का भी इंश्योरेंस करने में लगे हैं, cwt आपको अपने संसाधन से सहयोग करेगा।इसलिए,अपनी योग्यता, क्षमता, काम को छुपाएं नहीं ! यहां जुड़ें,जोड़ें – स्वयं के साथ ,सबको सशक्त करें
5.कहीं कोई दिक्कत हो तो मुझसे 09555166382 से बेहिचक संपर्क करें।
मैं आपके साथ हूं