LEGAL SHIELD OF SOCIETY
भारत वर्ष की आजादी के लिए संघर्ष में कुछ योद्धा जैसे गांधी,राजेंद्र प्रसाद, नेहरू,पटेल,अंबेडकर जैसे अधिवक्ता का ही योगदान रहा। कानून का जानकार ही परिवार,समाज को विभिन्न प्रकार के भविष्य की समस्यों से बचाता है । कानून की सहीं जानकारी न होने से भी अनजाने में बहुत गलती हो जाती है जिसका दुर गामी परिणाम होता है । अपने समाज में भी अनगिनत अधिवक्ता है जो अपने क्षेत्र के विद्वान हैं । संभवत सारे भारतवर्ष मे लगभग 2000 अधिवक्ता होंगे ही ।हम प्रयास कर रहे हैं कि प्रत्येक बंधु को समाज जाने और परस्पर लाभान्वित होएँ । स्थानिय स्तर पर अधिवक्ता अपना समूह बना कर समाज के जरूरतमन्द को महीने में एक बार कैंप लगा कर नि:शुल्क सेवा दे सकते हैं ।आगे विभिन्न न्यायिक सेवा के जज/अधिकारियों के सहयोग से युवा अधिवक्ता को विश्व भर में उपब्ध न्यायिक सेवा में जाने के लिए तैयारी/मार्ग-निर्देशन आदि कर सकते हैं ।फिर तो साथ बैठने और मिलने से अनगिनत मौके के रास्ते खुलते ही हैं – जो सभी के लिए विकास,सहयोग,सुरक्षा के नए रास्ते खोलते हैं – बस सोंच रचनात्मक होना चाहिए ।
यदि आप अधिवक्ता हैं तो सर्च कीजिये,यदि आपका नाम है तो sign up कर अपने डाटा अपडेट करते रहिए ,और यदि आपके बारे मे कोई विवरण नहीं है तो खुद भी sign up कर register हो सकते हैं या हमें अपना विवरण बेहिचक भेजिये । कोई दिक्कत हो तो हमसे संपर्क करें ।
(नोट- इस site के माध्यम से किसी भी व्यक्ति से संपर्क/व्यवहार/लेन-देन अपने विवेकानुसार करें।आपस में संपर्क से होने वाले किसी भी प्रकार के लाभ-हानि के लिए CWT जिम्मेदार नहीं होगा ।)