चौरसिया परिवार जमशेदपुर का पिकनिक सह पारिवारिक मिलन समारोह अन्य साल की भांति इस साल भी 8 जनवरी 2023 दिन रविवार को आदित्यपुर पुल के पास जयप्रकाश उद्यान में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा। विगत पिछले कुछ वर्षों के तरह ही इस बार भी खाने का मेनू और खेलकूद का भी आयोजन उसी प्रकार से होगी। इस वर्ष और अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चौरसिया परिवार जमशेदपुर के तमाम पदाधिकारी आप सभी जमशेदपुर वासियों से निवेदन करती है। पुनः आप सभी के सेवा में तत्पर चौरसिया परिवार जमशेदपुर।