27 मई 2021 1. युवा प्रतिभा की असामयिक मृत्यु-
बिहार के औरंगाबाद जिले के तरार गांव निवासी सारांश कु. चौरसिया उर्फ मनीष पुत्र मुंशी चौरसिया कोरोना जंग जीतकर भी हार गया जिंदगी। आईआईटी दिल्ली के फाईनल ईयर का मेधावी छात्र था वह। उसे अगले माह अमेरिका में एक अच्छी पैकेज की नौकरी ज्वाइन करने के लिए जाना था। लेकिन बुधवार को तड़के उसकी गया के एक अस्पताल में ऑक्सीजन लेवल घटने से दुःखद मृत्यु हो गई।
उसके मृत्यु के समाचार से हम हतप्रभ हैं। मुझे विश्वास भी नहीं हो रहा है कि एक हृष्टपुष्ट युवा कैसे कालकल्वित हो गया। पर, ईश्वर के सामने किसका वश चलता है। बाकी तो सब बातें हैं। ईश्वर उसके परिवारजनों को इस असीम दुःख की घड़ी को सहने की प्रबल शक्ति प्रदान करें।
।। ॐ शांतिः ॐ।। – साभार सुरेश चौरसिया,9810791027/8010955411
26 मई 2021 1. चौरसिया कोविड HELP GROUP – MAHARASHTRA –
अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली महाराष्ट्र स्वयं सहायता समूह ने मिलकर कोरोना पजिटिप परिवारों की मदद करने की पहल की है कोविद मदद ग्रुप बनाकर वांटसब नम्बर जारी कर रहे है
कमलेश चौरसिया 9867817056
नीलेश चौरसिया 9819280988मुम्ब्ई
पप्पू चौरसिया खारघर वांशी ,8104135615
शैलेन्द्र चौरसिया मुम्बई, 9821556924
राकेश प्रसाद चौरसिया थाणे. 8692909146
राजेश चौरसिया थाणे, 9869387401
अजय शिव शंकर चौरसिया, 9820096666
राजेश (पप्पू) चौरसिया मुम्बई 9820627578
दिनेश चौरसिया मलाड 9833032351
राम प्रसाद चौरसिया लोढा डोम्बेवली,9920889151
शैलेन्द्र नाग मुम्बई,9323043531
सुरेश चौरसिया भायंदर,8080069426 नीलेश परदेशी पुना,9819280988
मोहन चौरसिया कोल्हापुर नागपुर,9325347023
अजय चौरसिया धुले भुसावल,8087898238
सुशील बरई कल्याण,9167313170
राकेश चौरसिया विक्रोली,8655,724314
खेदन लाल चौरसिया परेल,8433550677,8691922210
अनूप चौरसिया नालासुपारा,8691922210
चेतन चौरसिया अंबेवली,9594322088 जिसमें चौरसिया कोरोना पाजिटिव गरीब परिवार को भोजन सामग्री मास्क सैनिटाइजर दिया जा रहा है अभी तक 1000परिवारो को मास्क सैनिटाइजर और राशन सब्जी जैसी चीजे दी गयी हैं कोरोना होने वाले व्यक्ति के परिवारो को भोजन समस्या न् हो हम सभी यकी जिम्मेदारी बनती है अपने अपने क्षेत्रों में दुसरो की मदद करें यही सोचकर यह ग्रूप बनाया है आप भी आएं मानव धर्म निभाएं सामाजिक जिम्मेदारी उठाएं मजबूर असहाय गरीब परिवारोकी मदद करने के लिए हाथ बढाएं
– कमलेश चौरसिया,98678 17056
चौरसिया परिवार
महाराष्ट्र
25 मई 2021 – कोरोना का सिद्ध रामवाण दवाई
चौरसिया समाज के गौरव ‘श्री रिंकु रितेश चौरसिया’ ने बनाया कोरोना से मुक्ति की दवा
425 से अधिक गम्भीर कोरोना मरीजो को फोन पर व्यक्तिगत सम्पर्क द्वारा एव वीडियो प्रसारित कर अब तक हजारों कोरोना रोगियों को निम्नवत स्वस्थ किया। सरल घरेलू उपचार द्वारा कोरोना उपचार के मसीहा बने समाज सेवी ने रितेश रिंकू चौरसिया ने सैकड़ो मरीजों को स्वस्थ करने का सौभाग्य प्राप्त किया है। यह उपचार 7 से 80 वर्ष तक के गम्भीर रोगियों पर सफल रहा है।
घर की रसोई से ही सहज रूप मे उपलब्ध कराया गया कोरोना का यह उपचार पूरी तरह कारगर सिद्ध हो रहा है।
समूचे भारत देश में इस समय कोरोना विकराल रूप धारण कर चुका है। मरीजों को उपचार हेतु अस्पतालों में जगह खाली नहीं मिल रही है। समुचित चिकित्सा स्टाफ, ऑक्सीजन की कमी व रेमडेसीवीर इंजेक्शन आदि की कमी के चलते बहुत से मरीज प्राण त्यागने को मजबूर हैं।
परासिया जिला छिंदवाड़ा के समाज सेवा में सदैव अग्रणी रहने वाले समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने बताया कि वर्तमान विकराल परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने शासन प्रशासन एवं सरकार से स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के स्वास्थ्य आग्रह सम्वाद कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी आग्रह किया था ।
समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने बताया कि विगत सप्ताह उनका पुत्र(22वर्ष) व पुत्री(25 वर्ष) कोरोना संक्रमित हो गए थे। जिसके चलते वे काफी विचलित हुए । किंतु उन्होंने अपना साहस नहीं खोया और अपने स्व पिता सालिकराम चौरसिया द्वारा बनाई घरेलू इलाज की किताब खोजा जिससे एक प्रयोग को तैयार किया ।
उन्होने एक नींबू को लिया उसको काटकर बीजे अलग करके बच्चो का सर ऊपर उठवाकर नाक के दोनों छेद में दो-दो बूंद नीबू रस को डाला और उसको नाक से सांस लेते हुए नीबू रस को अंदर की ओर पेट में खींचने को बोला।
इसके बाद बचे हुए आधे से अधिक नींबू के रस को एक स्टील की कटोरी में निकाला तथा लगभग एक गिलास गुनगुने पानी मे डालकर और उसमें आधा छोटा चम्मच पिसी हल्दी पावडर और आधा छोटा चम्मच सफेद नमक मिलाया फिर दोनों बच्चो के मुंह में डालकर लगभग 1 से 2 मिनिट तक गरारा करते हुए थूकने को कहा।
इसके बाद दुबारा 1 गिलास गर्म पानी लेकर उसमें 2 छोटे चम्मच सफेद नमक मिलाकर 5 मिनट तक मुँह में लेकर गरारा कर थूकने को कहा ।
तत्पश्चात् 1 गिलास गर्म पानी लेकर उसमें दो छोटे चम्मच पिसी हल्दी पावडर डाल कर गर्म गर्म उसे पिलाया।
फिर आधा कप अदरक का रस निकालकर उसमें दो छोटे चम्मच कालीमिर्च पावडर और दो छोटे चम्मच शहद मिलाकर दोनों बच्चो को चटाया।
इसके बाद स्टीमर (भपारा) से दिन में तीन से चार बार गर्म पानी की भाप नाक से 5 मिनट तक और मुंह से 5 मिनट तक दिलवाई ।
खाने-पीने में तरल गर्म पदार्थ का ज्यादा उपयोग करवाया और गले को सूखने नहीं दिया । दोनो बच्चों को गर्म पानी दिन मे बार-बार पिलाया।
फलों में मौसंबी का जूस, संतरे का जूस, अनानास का जूस, नारियल पानी पिलाया। इस प्रयोग से दोनों बच्चे इस खतरनाक बीमारी पर विजयश्री प्राप्त कर स्वस्थ हो गए।
इसके उपरांत समाज सेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने अपने इस प्रयोग को सफलीभूत जानकर कोरोना से पीड़ित कई गम्भीर मरीजों को सुझाया और कराया।अब सफल होने पर वे बहुत से पीड़ित मरीजों को बचाने हेतु रात-दिन लगे हुए हैं। उन्होंने अपने चिर-परिचितों में जो भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले उनको फोन पर और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से विधिवत प्रयोग करवाया।
जिन मरीजों का ऑक्सीजन लेवल 60 आ गया था, जिन मरीजों की सांस उखड़ कर दम भर रहा था, सांस लेने में कठिनाई हो रही थी तथा जिन मरीजों को बात करते नहीं बन रहा था, जो मरीज चल फिर भी नहीं पा रहे थे। बहुत से मरीजो की नाक की सूंघने की शक्ति चली गयी थी। बहुत मरीज बहुत ही कठिन दौर में आ गए थे।इस प्रयोग के उपरांत ईश्वर की कृपा से सभी मरीज स्वस्थ हो गए हैं।
समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने यह समाचार लिखे जाने तक 425 से अधिक मरीजों को स्वस्थ करने की जानकारी प्रदान की है तथा आम जनमानस से आग्रह किया है कि आपको या आपके परिवार में या आपका कोई भी चिर परिचित कोरोना संक्रमित हो तो घबराएं नहीं, उन्हें इस प्रयोग को अवश्य कराएं। निश्चित रूप से मरीज को शीघ्र ही स्वास्थ्यलाभ होगा। सम्पर्कसूत्र- श्री रिंकू रितेश चौरसिया,मो नम्बर 7000815220 परासिया जिला छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश 480441