आप आज जहां भी हैं ,जिस स्थति में हैं उसमें आपके पूर्वजों का अमूल्य योगदान रहा है । पूर्वजों के सम्मान के लिए हमारे सनातन धर्म में पूरा 15 दिन ही उनके लिए समर्पित किया गया है । क्या हम अपने पूर्वजों को याद करते हुए उन्हें सम्मान देते हैं ?
क्या हम अपने पूर्वज के 5 वीं ,6 ठी पीढ़ी के पूर्वज को जानते हैं ? उन्हें याद कीजिए ?उनके द्वारा किए गए योगदान को याद कर उनके बारे में लिख कर यहाँ कुछ डालिए। उनको श्रद्धांजलि दीजिए। ढू